वो ट्रिप...जिसने 10 लोगों की जिंदगी को बना दिया नर्क, साउथ की 2 घंटा 15 मिनट की सर्वाइवल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

South Survival Thriller Film: अगर आप थ्रिलर फिल्म देखना पसंद करते हैं और साल के आखिरी दिन कुछ बेहतरीन देखना चाहते हैं तो ये 2 घंटे 15 मिनट की फिल्म आपके दिमाग को हिलाने के लिए काफी है. इस फिल्म में थ्रिल होने के साथ-साथ मौत का ऐसा मंजर दिखाया है कि उसे देखकर आपकी सांसें अटक जाएंगी. इस फिल्म में एक ऐसी गुफा की कहानी है जो मौत का काल बन जाती है. इस सीरीज को ओटीटी पर जबरदस्त रेटिंग मिली है. चलिए इस दमदार मूवी के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Dec 31, 2024, 15:59 PM IST
1/5

कौन सी है मूवी?

साउथ की ये फिल्म इसी साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस मूवी की कहानी बचपन के दोस्तों की है. जो आपको सीट से फेविकोल की तरह चिपकाए रखेगी. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती जाती है सारे दोस्त ऐसे मौत के कुएं में पहुंच जाते हैं कि उन्हें साक्षात यमराज नजर आने लगते हैं. ये मूवी 'मंजुमेल बॉयज' है.

2/5

ट्रिप बन जाता है काल

फिल्म की कहानी 10 दोस्तों के एक ग्रुप की है. जो ओनम के वकेशन पर एक दोस्तों के ट्रिप का प्लान करते हैं. सभी लोग जैसे-तैसे इस ट्रिप पर निकल जाते हैं और कोडिकनल पहुंच जाते हैं. इस कोडिकनल में ये सभी खूब मस्ती करते हैं. लेकिन अचानक एक दोस्त गुफा के पास पहुंच जाता है. ये वही केव है जिसमें जाने की मनाही है. ऐसा कहा जाता है कि इस गुफा में बने होल में ऐसा कुछ है कि जो सबको मौत के घाट उतार देता है.

 

3/5

वो खौफनाक मंजर

सुधीर इस गुफा के पास पहुंच जाता है और बाकी दोस्तों के साथ सेल्फी लेने लगता है. लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो उस होल के अंदर गिर जाता है. सुधीर के गिरते ही दोस्त परेशान हो जाते हैं. पुलिस से लेकर गांव के लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बुलाते हैं. तभी उन्हें पता चलता है कि गांव के लोग उसे श्रापित मानते हैं. 

4/5

रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

9 दोस्त मिलकर अपने 10वें बचपन के दोस्त सुधीर को बाहर निकालने के लिए जमीन आसमान एक कर देते हैं. इसी बीच अचानक तेज बारिश होने लगती है. लेकिन क्या उस श्रापित होल में जाने के बाद सुधीर बच पाएगा या नहीं. इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी. इस दौरान फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. साथ ही दोस्ती की ऐसी मिसाल पेश की गई है जिसे आजकल दोस्त तो छोड़ो कोई परिवार का ही आपके लिए कर दे तो बड़ी बात है.

5/5

मंजुमेल बॉयज रेटिंग

इस मलयामल फिल्म को चिदंबरम ने डायरेक्ट किया था. इसमें सोबिन शाहिर, श्रीनाथ, बलू और गनपथि जैसे दमदार सितारे हैं. इस डेयरिंग कहानी को आईएमडीबी पर जबरदस्त 10 में से 8.2 की जबरदस्त रेटिंग मिली. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link