2025 में स्वागत है! OTT लवर्स हो जाइये तैयार, देखने के लिए ये फिल्में और सीरीज; जो जनवरी की सर्दियों को बना देंगी और भी मजेदार

January 2025 OTT Releases: 2025 की शुरुआत हो चुकी है और उसी के साथ ओटीटी लवर्स के लिए नए साल का पहला महीना बेहद खास होने वाला है. जनवरी में कई नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं, जो एक्शन और ड्रामा से भरपूर होंगी. ये नई कहानियां दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार हैं. अगर आप ओटीटी कंटेंट के शौकीन हैं, तो इस साल की शुरुआत आपके लिए मजेदार और रोमांचक होने वाली है. नई सीरीज और फिल्मों के साथ आपको बेहतरीन कहानियों और दमदार परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा.

वंदना सैनी Jan 01, 2025, 12:16 PM IST
1/6

ब्लैक वारंट

नई वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब 'ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर' पर आधारित है, जिसमें तिहाड़ जेल की सच्ची घटनाओं को दिखाया गया है. सीरीज में जहान कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और ये 10 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

2/6

डॉन्ट डाई

इसके अलावा 'डॉन्ट डाई' एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है जो अमेरिका के बिजनेसमैन ब्रॉयन जॉनसन के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म 1 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और उनकी सफलता की कहानी बताएगी.

3/6

मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग

एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग' 11 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टॉम क्रूज इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल' सीरीज की सातवीं कड़ी है और दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. इसकी बाकी 6 सीरीज को भी काफी पसंद किया गया था.

4/6

पाताल लोक 2

प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज में से एक 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 17 जनवरी, 2025 से स्ट्रीम होगा. इस सीजन में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे कलाकार फिर से नजर आएंगे. ये क्राइम थ्रिलर सीरीज समाज की सच्चाइयों पर रोशनी डालती है. इस सीरीज के पहले पार्ट को भी खूब पसंद किया गया था. इस में जयदीप अहलावत, इश्वास सिंह और गुल पनाग जैसे कलाकार नजर आएंगे. 

5/6

शार्क टैंक इंडिया 4

'शार्क टैंक इंडिया' का चौथा सीजन 6 जनवरी, 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. पहले एपिसोड में यूट्यूबर गौरव तनेजा, जिन्हें फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जाना जाता है, दिखाई देंगे. इस शो में नए बिजनेस आइडियाज को पेश किया जाएगा. इस सीरीज के बाकी तीन सीजन भी काफी पसंद किए गए थे. 

6/6

द रोशन्स

'द रोशन्स' एक डॉक्युमेंट्री है जो ऋतिक रोशन और उनके परिवार के बॉलीवुड में योगदान पर आधारित है. ये डॉक्युमेंट्री 17 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के योगदान को खूबसूरती से दिखाया गया है. जिसको लेकर ऋतिक के फैंस काफी उत्साहित हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link