राम चरण की फीस से भी ज्यादा है इस फिल्म के गानों का बजट, पानी की तरह बहाया पैसा; एक को तो बनाने में लगे 13 दिन-600 डांसर्स

Game Changer Songs Budget: राम चरण इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म `गेम चेंजर` को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली है. फिल्म को लेकर दोनों स्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का बजट कितना है और इस फिल्म के गानों में राम चरण और कियारा की फीस से भी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. चलिए बताते हैं फिल्म और इसके गानों को बजट.

वंदना सैनी Dec 30, 2024, 09:19 AM IST
1/5

राम चरण की फिल्म के गानों का बजट

राम चरण की आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' का बजट करीब 250 करोड़ रुपए बताया जाता है. कियारा और राम की साथ में ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों Vinaya Vidheya Rama में नजर आए थे और अब दोनों एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार्स इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं. साथ ही इस फिल्म के अब तक 4 गाने आ चुके हैं और 5वां गाना आना बाकी है, लेकिन आपको ये जानकर चौंक जाएंगे कि इन गानों का बजट स्टार्स की फीस से भी ज्यादा जी हैं. इस गानों पर 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

2/5

‘नाना हयाना

‘नाना हयाना’ भारत का पहला फिल्मी गाना है, जिसे इंफ्रारेड कैमरे से शूट किया गया है. ये गाना न्यूजीलैंड के सुंदर जगहों पर फिल्माया गया है, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी नजर आए. इस गाने को शूट करने में 6 दिन का समय लगा. इन्फ्रारेड कैमरे का इस्तेमाल इस गाने को और भी खास बनाता है, क्योंकि इससे गाने की शूटिंग एक अलग ही तरीके से की गई, जिससे उसकी खूबसूरती और सींस का प्रभाव ज्यादा दिलचस्प लगे.

3/5

‘जरागंडी

वैसे तो ‘गेम चेंजर’ के सभी गानों को खूब पसंद किया जा रहा है, जिनमें से एक ‘जरागंडी’ भी हैं. इस गाने की शूटिंग 70 फुट ऊंचे पहाड़ी गांव के सेट पर की गई है. इस गाने को शूट करने में 13 दिन से ज्यादा का वक्त लगा है. इसमें करीब 600 डांसर थे, जिन्होंने 8 दिनों में अपना हिस्सा शूट किया. गाने की कोरियोग्राफी मशहूर डांसर प्रभु देवा ने की. इस गाने में पर्यावरण के लिए जागरूकता दिखाते हुए इको-फ्रेंडली कपड़े इस्तेमाल किए गए थे, जो जम्पनारा जूट से बने थे. 

4/5

‘रा माचा माचा

‘रा माचा माचा’ गाने की शूटिंग भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में की गई है. इस गाने में भारतीय लोक नृत्य और लोक कला की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. खास बात ये है कि इस गाने में राम चरण के साथ एक हजार से ज्यादा डांसरों ने हिस्सा लिया और शानदार डांस परफॉर्मेंस दी है. गाने की एनर्जी और कलरफुल सींस दर्शकों काफी पसंद आ रहे हैं इस गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है, जिसको सुनने के बाद बार-बार सुनने के का मन करता है. 

5/5

‘धोप

वहीं, ‘धोप’ गाना एक टेक्नो डांस नंबर है, जिसे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान शूट किया गया था. इस गाने की शूटिंग के लिए रूस से 100 से ज्यादा फीमेल डांसर्स को खास प्लेन से मंगवाया गया था. इन डांसर्स को लेकर गाने की शूटिंग 8 दिनों में पूरी की गई. ये गाना खासतौर पर अपने फास्ट और मॉडर्न म्यूजिक के लिए पसंद किया जा रहा है. जो दर्शकों को डांस करने के लिए मजबूर कर देगा. महामारी के दौरान भी इसकी शूटिंग का ये तरीका काफी चर्चा में रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link