कौन हैं 23 साल की श्रीलीला? Pushpa 2 रिलीज होते ही बन गईं नई सेंसेशन, दो बच्चों की हैं मां

Who is Pushpa 2 Sreeleela: `पुष्पा 2` में एक गाने में लटके झटके दिखाकर लोगों को दीवाना बनाने वाली श्रीलीला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके एक गाने ने ऐसी आग लगाई कि उनकी खूबसूरती का हर कोई मुरीद हो गया. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये हसीना आखिर कौन हैं.

शिप्रा सक्सेना Dec 09, 2024, 08:37 AM IST
1/5

दो बच्चों की मां हैं श्रीलीला

श्रीलीला का जन्म अमेरिका में हुआ था. लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ. इनकी मां बेंगलुरु में गायनेकोलॉजिस्ट हैं जबकि उनके पिता पेशे से बिजनेसमैन हैं. इन्होंने बहुत ही कम उम्र में भरतनाट्यम में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. 2021 में इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. वहीं, साल 2022 में श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को अडॉप्ट किया.

2/5

इस फिल्म से किया था डेब्यू

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही श्रीलीला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इन्होंने साल 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' से डेब्यू किया था. खास बात है कि इन्हें ये फिल्म एक वायरल फोटो की वजह से मिली थी. ये फोटो इनकी 2017 की थी. जिसमें इन्हें देखकर निर्देशक एपी यादव ने इन्हें कास्ट कर लिया था.

3/5

पहली फिल्म हो गई थी हिट

श्रीलीला अभी तक 10 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनकी पहली फिल्म 'किस' सुपरहिट हो गई थी और तब से ये देखते ही देखते काफी सुर्खियों में आ गईं. 'किस' के अलावा इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जिसमें 'भराते', 'बाय टू लव', 'जेम्स', 'धमाका' और 'भगवंत केसरी' नाम शामिल है. 

4/5

कई सितारों संग किया काममि

श्रीलीला साउथ के कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. जिसमें मुरली और रवि तेजा हैं. इसके साथ ही श्रीलीला विजय देवरकोंडा के साथ 'VD12' और पवन कल्याण के साथ 'उस्ताद भगत सिंह' में दिखेंगीं. 

5/5

पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा

श्रीलीला ने जब फिल्मों में एंट्री ली थी तो वो उस वक्त 1 करोड़ फीस लेती थी. लेकिन पॉपुलैरिटी बढ़ते ही इन्होंने फीस में इजाफा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलीला अब एक फिल्म के करीबन 2 करोड़ चार्ज करती हैं. अपनी खूबसूरती के अलावा श्रीलीला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link