वो एक्ट्रेस, जिसने एक साथ कई लड़कों को किया डेट, शादी की तो हो गया तलाक, फिर बिन ब्याही बनी मां

वैसे तो आपने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के किस्से सुने होंगे. किसी की प्रेम कहानी पूरी हो गई तो किसी की अधूरी रह गई. किसी को धोखा मिला तो किसी ने दिया. ऐसी ही एक कहानी है, फ्रेंच महिला की जो अब इंडियन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने खुद कुबूल किया कि उन्होंने एक साथ कई लड़कों को डेट किया.वह बिन ब्याही मां भी बनी. चलिए बताते हैं इनकी कहानी.

वर्षा Nov 20, 2024, 14:13 PM IST
1/8

कहानी कल्कि की

ये हैं कल्कि केकलां. जो वैसे तो फ्रेंच एक्ट्रेस हैं लेकिन कई शानदार हिंदी फिल्मों से उन्होंने अपनी पहचान बनाई. कल्कि केकलां की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प रही हैं. वह 'गैंग ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ भी हैं.

2/8

एफिल टावर से भी कनेक्शन

कल्कि केकलां का जन्म 10 जनवरी 1984 में पुडुचेरी में हुआ. उनके पेरेंस फ्रेंच हैं. वह फ्रांस से भारत आए और फिर हिंदुज्म अपना लिया. वह स्ट्रक्चर इंजीनियर मौरिस केकलां की पोती हैं. जी हां, वही मौरिस जिन्होंने  एफिल टावर और स्टैच्यु ऑफ लिबर्टी बनाने में अहम भूमिका निभाई.

3/8

कल्कि केकलां का करियर, पढ़ाई-लिखाई

कल्कि ने ऊटी से पढ़ाई पूरी की और फिर उनकी रुचि एक्टिंग में बढ़ने लगी. वह हमेशा से ही शर्मिली रही हैं.18 साल के होने के बाद वह लंदन चली गईं और यहां उन्होंने थिएटर व ड्रामा की पढ़ाई की. फिर क्या, पढ़ाई पूरी होने के बाद वह दोबारा इंडिया आईं और इंडियन सिनेमा में जगह बनाने की कोशिश की.

4/8

40 साल की कल्कि केकलां के एक्स हसबैंड

40 साल की कल्कि केकलां ने अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी के लिए ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट हो गईं. यहीं से कल्कि केकलां की मुलाकात अनुराग से हुई और दोनों की दोस्ती शादी तक पहुंच गई. दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर था.

 

5/8

कुछ साल ही टिकी अनुराग कश्यप-कल्कि केकलां की शादी

कल्कि केकलां ने अनुराग कश्यप के साथ ऊटी में साल 2011 में शादी की. मगर शादी के दो साल बाद ही दोनों के बीच खटपट होने लगी. आखिरकार साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया.

6/8

मल्टीपल अफेयर पर कल्कि

कल्कि केकलां ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की. तब उन्होंने एक साथ मल्टीपल अफेयर्स को लेकर बातचीत की. तब उन्होंने कहा कि शादी व बच्चे होने के बाद इन सब चीजों के लिए समय नहीं मिल पाता है. मगर उन्होंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो मल्टीपल रिश्तों को संभाल लेते हैं.

7/8

एक साथ कई लड़कों को कर चुकीं डेट

कल्कि केकलां ने माना था कि वह जब यंग थीं तो कई रिश्तों में एक साथ रही हैं. कई रिलेशनशिप (पॉलीएमरी) में रहना हर किसी की अपनी मर्जी होती है. जो लोग ऐसे रिश्ते में होते हैं उनके दिल-दिमाग में कुछ सीमा और नियम होते हैं.

8/8

बिन ब्याही मां भी बनी

कल्कि केकलां बिन ब्याही मां भी बनी थीं. 30 सितंबर 2019 को उन्होंने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. अब उनकी एक बेटी है जिनका जन्म 7 फरवरी 2020 को हुआ था. उस वक्त कल्कि की काफी आलोचना हुई थी. तब उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उनका शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है.  हालांकि बाद में उन्होंने ये माना था कि वह अब शादीशुदा हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link