बॉलीवुड की वो फिल्में, जिन्होंने सरेआम उड़ाया धर्म का मजाक, इतिहास से की छेड़छाड़; विवादों के बाद भी छप्परफाड़ की कमाई

Bollywood Superhit Controversial Movies: कई बार फिल्ममेकर्स कुछ नया और बड़ा कहने की कोशिश में ऐसी फिल्में बना देते हैं, जो दर्शकों के बीच पॉपुलर तो हो जाती हैं, लेकिन उनके कंटेंट की वजह से सालों तक उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अलग कंटेंट की वजह से काफी विवादों में रहीं. किसी पर धर्म का मजाक उड़ाने का, तो किसी पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगा. लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सभी को चौंका दिया था. चलिए, जानते हैं इन विवादित फिल्मों के बारे में, जो सुपरहिट रहीं.

वंदना सैनी Dec 27, 2024, 14:47 PM IST
1/6

एनिमल

पिछले साल 2023 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पर खूब विवाद हुआ था. फिल्म पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप था. जावेद अख्तर ने इस फिल्म के कंटेंट की खूब आलोचना की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 457.84 करोड़ रुपये कमाए थे. 

2/6

बाजीराव मस्तानी

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा था. फिल्म के निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था, जिन पर बाजीराव पेशवा प्रथम के वंशजों ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. लेकिन सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म की कमाई 145 करोड़ थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 356.2 करोड़ रुपये कमाए थे. 

3/6

OMG

अक्षय कुमार, परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'ओएमजी' 2012 में आई थी. इस फिल्म ने भी संवेदनशील मुद्दों को उठाया, जिससे एक खास वर्ग में नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. फिल्म का बजट 20 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 215 करोड़ की कमाई की थी. पिछले साल 2023 में रिलीज हुए इसके सीक्वल 'OMG 2' पर भी विवाद हुआ था. 

4/6

पद्मावत

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 'पद्मावत' 2018 में रिलीज हुई थी, जिस पर कई राजनीतिक विवाद हुए थे. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. फिल्म की कहानी 14वीं शताब्दी की हिंदू रानी और मुस्लिम शासक के बारे में थी. एक वर्ग ने फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस फिल्म का बजट 215 करोड़ था, जिसने 585 करोड़ रुपये कमाए थे. 

5/6

पीके

2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'पीके' पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. हालांकि, फिल्म के निर्माता का कहना था कि ये धर्म के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों को उजागर करती है. लेकिन फिल्म धर्म के अस्तित्व पर कोई साफ जवाब नहीं देती. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 122 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 769.89 करोड़ रुपये कमाए थे. 

6/6

द कश्मीर फाइल्स

अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी 90 के दशक में कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है. फिल्म पर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगा था. फिल्म में फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाया गया था. एक वर्ग ने इसे प्रोपेगैंडा बताया था. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ था और इसने 341 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link