₹8,53,93,40,000 में बना दुनिया का सबसे महंगा शो, विनर को मिलेंगे 42 करोड़ और प्राइवेट आयलैंड; तोड़े 50 वर्ल्ड रिकॉर्ड

World`s Most Expensive Reality Show: टीवी शोज से ज्यादा लोगों के बीच आजकल रियलिटी शोज का क्रेज है. कुछ रियलिटी शोज तो ऐसे हैं जिसका एक सीजन भी गलती से देख लिया तो ऐसा चस्का लगता है कि एक एपिसोड मिस किए बिना सारे एपिसोड निपटा देते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे रियलिटी शो के बारे में बताएंगे. जो लाखों या करोड़ों में नहीं, बल्कि इसे बनाने में अरबों का खर्चा हुआ है. तो चलिए आपको दुनिया के सबसे महंगे शो के बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Dec 29, 2024, 22:41 PM IST
1/7

ये है दुनिया का सबसे महंगा शो

अगर आपको लगता है कि Squid Game और 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे शोज हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं. ये तमगा इन दोनों शोज के नाम नहीं बल्कि यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट के नाम पर है. इन्होंने यूट्यूब के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री ली है और दुनिया का सबसे महंगा रियलिटी शो लेकर आए हैं जिसका नाम 'बीस्ट गेम्स' है. 

 

 

2/7

करोड़ों नहीं अरबों हुए खर्च

कोरियन शो 'स्किविड गेम्स' की तरह ही ये शो सेम खतरनाक थीम पर बेस्ड है. जहां पर उनसे कुछ खेल करवाए जाते हैं. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टर बीस्ट ने इस शो को खुद प्रोड्यूस किया है और खुद का पैसा 8 अरब, 53 करोड़ 93 लाख 40 हजार रुपये (8,53,93,40,000) लगाया.

3/7

विनर को मिलेंगे 42 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अमाउंट में जीतने वाले खिलाड़ी की प्राइज मनी, लैंबॉर्गिनी और प्राइवेट आइलैंड की कीमत शामिल नहीं हैं. खबरों की मानें तो शो जीतने वाले खिलाड़ी को 42 करोड़ दिए जाएंगे.

4/7

सब शोज का निकला बाप

'बीस्ट गेम्स' शो से पहले  कई रियलिटी महंगे शोज बन चुके हैं. जिसमें WMAC Masters जिसकी कीमत 11 मिलियन डॉलर, Squid Game 22 मिलियन डॉलर, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' 50 मिलियन डॉलर और 'द लास्ट ऑफ यूएस' 90 से 100 मिलियन डॉलर है.

 

5/7

तोड़े 50 रिकॉर्ड

'बीस्ट गेम्स' लोगों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर है कि इसने 50 वर्ल्ड रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया. इसने अपने नाम ना केवल दुनिया का सबसे महंगा रियलिटी शो होने का रिकॉर्ड किया, बल्कि ये हाइएस्ट प्राइज मनी देने वाला शो भी बना. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया. जिसमें शो के निर्माता ने शो द्वारा तोड़े गए बाकी रिकॉर्डों का खुलासा किया. साथ ही ये भी कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शो द्वारा तोड़े गए कुल 50 रिकॉर्डों को मान्यता दी है.

 

6/7

1000 लोगों ने लिया हिस्सा

'बीस्ट गेम्स' शो को Jimmy Donaldson ने क्रिएट किया है. जिसमें 1000 लोग पार्टिसिपेट करेंगे. इस शो के दो पहले एपिसोड प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर, 2024 को स्ट्रीम हो गए हैं.ये सीरीज 10 एपिसोड की है. बाकी एपिसोड धीरे-धीरे करके हर गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाएंगे.  

7/7

आलीशान सेट

खास बात है कि इस शो के लिए 'मिस्टर बीस्ट' ने कंटेस्टेंट्स के रहने के लिए जो सेट तैयार किया है वो आलीशान है. उस सेट को उन्होंने 'बीस्ट सिटी' का नाम दिया है. इस सेट को बनाने में करीबन 119 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस शो के पहले एपिसोड में 507 लोगों बाहर यानी कि  एलिमिनेशन मनी देकर बाहर निकाला गया. इस तरह से 17 करोड़ रुपये एलिमिनेशन अमाउंट के तौर पर कंटेस्टेंट को अब तक दे चुके हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link