'Trump होटल पर होने वाला हमला आतंकी नहीं था...' इस अजीब बीमारी की वजह से 'फौजी' ने किया अटैक
Advertisement
trendingNow12587148

'Trump होटल पर होने वाला हमला आतंकी नहीं था...' इस अजीब बीमारी की वजह से 'फौजी' ने किया अटैक

Las Vegas Attack: पिछले दिनों अमेरिका लगातार कई हमलों से दहल गया. एक हमला लास वेगास में ट्रंप होटल पर हुआ. जिसमें आधा दर्जन के करीब लोग जख्मी हुए थे. बतााय जा रहा है कि यह आतंकी हमला नहीं था. यह हमला एक फौजी ने PTSD बीमारी के चलते किया था. 

'Trump होटल पर होने वाला हमला आतंकी नहीं था...' इस अजीब बीमारी की वजह से 'फौजी' ने किया अटैक

Las Vegas Attack: अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्र में धमाका करने वाले अमेरिकी फौजी को लेकर खबर आई है कि वो आतंकवादी नहीं था. 37 वर्षीय मैथ्यू लिवेल्सबर्गर को लेकर कहा जा रहा है कि वो कोलोराडो स्प्रिंग्स के रहने वाला था. उसने पिछले दिनों लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में धमका किया था. हमलावर ने अपने मोबाइल में लिखा कि उसने यह कदम अपने भाईयों की मौत और उन लोगों के बोझ को दूर करने के लिए उठाया जिनकी जान उन्होंने ली थी.

उसने लिखा,'यह आतंकवादी हमला नहीं था, यह एक चेतावनी थी. अमेरिकी केवल बड़े तमाशों और हिंसा पर ध्यान देते हैं. आतिशबाजी और विस्फोट से अपनी बात रखने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता था.' एक अन्य पत्र में उसने कहा कि अमेरिका 'गंभीर रूप से बीमार है और पतन की ओर बढ़ रहा है.' अधिकारियों के मुताबिक लिवेल्सबर्गर ने राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का समर्थन किया. उसने कहा कि अमेरिका को इन दोनों के इर्द-गिर्द एकजुट होना चाहिए.

लास वेगास में बुधवार को हुए साइबरट्रक विस्फोट में सात लोग घायल हुए थे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लिवेल्सबर्गर की पहचान उसके शरीर पर बने टैटू और डीएनए टेस्ट के जरिए की गई है. यह विस्फोट आतिशबाजी, गैस टैंकों और कैंपिंग फ्यूल के संयोजन से हुआ, जिसे कंट्रोल कर लिया गया था. 

जांच कर रहे हैं अफसर

लिवेल्सबर्गर अमेरिकी सेना के ग्रीन बेरेट्स, एक स्पेशल फोर्स का एक्टिव सदस्य था. वह 2006 से सेना में था और अफगानिस्तान में दो बार तैनात रह चुका था. इसके अलावा उसने यूक्रेन, तजाकिस्तान, जॉर्जिया और कांगो में भी सेवा दी. लिवेल्सबर्गर के पत्रों में राजनीतिक शिकायतें, सामाजिक समस्याएं और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दे भी शामिल थे. अधिकारियों ने इसे एक अलग घटना माना, लेकिन अन्य संभावित कनेक्शनों की जांच कर रहे हैं.

PTSD से जूझ रहा था

एफबीआई के मुताबिक यह घटना PTSD (पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) और अन्य व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रहे एक सैनिक की 'दुखद आत्महत्या.' का मामला प्रतीत होती है. PTSD एक दिमागी स्थिति है जो किसी व्यक्ति को किसी ज्यादा तनावपूर्ण, डरावनी या शॉकिंग घटना के बाद हो सकती है. यह घटना जंग, दुर्घटना, यौन शोषण, प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी भयंकर अनुभव से संबंधित हो सकती है. PTSD के लक्षण व्यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रभावित करते हैं और उनमें कई प्रकार के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक बदलाव हो सकते हैं.

Trending news