Adra Nakshatra Rashifal: आज बन रहे आर्द्रा नक्षत्र और साध्य योग, मिथुन राशि में रहेंगे चंद्रमा; जानिए कैसा रहेगा आपका दैनिक राशिफल

Rashifal 19 November 2024: 19 नवंबर मंगलवार के दिन चंद्रमा बुध की राशि मिथुन में रहेंगे. आज के दिन आर्द्रा नक्षत्र और साध्य योग है. कैसा बीतेगा आज का दिन. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए, सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

देविंदर कुमार Nov 19, 2024, 05:33 AM IST
1/12

मेष

मेष राशि के लोग कार्यस्थल पर नई चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहे क्योंकि आज के दिन आपको कार्यों को पूरा करने के लिए ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है. ऐसे लोग जो शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं, वह अपना पूरा फोकस मार्केट पर रखें क्योंकि जरा सी चूक उन्हें बड़ा नुकसान करा सकती है. युवा वर्ग अपने पार्टनर की  तुलना किसी अन्य व्यक्ति से करने जैसी गलती कर सकते हैं. बेवजह का तनाव करने से बचे, कुछ चीजें ईश्वर और समय पर छोड़ दें. संतान पर नजर रखें उनका किस तरह के लोगों के साथ बैठना-उठना है आदि बातों पर ध्यान दें. स्ट्रीट फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, इसके सेवन से परहेज करें. 

 

2/12

वृष

इस राशि के लोग कार्यस्थल की नियमावली का पालन करें अन्यथा कार्यक्षेत्र से आपको बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. बहुत बड़ी धनराशि का निवेश करने से बचना है, थोड़ी-थोड़ी धनराशि ही कारोबार में इन्वेस्टमेंट करें. जो लोग कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं या फिर सामान्य शिक्षा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके लिए दिन शुभ है. दोस्तों यारों के साथ कहीं बाहर घूमने या घर पर ही मुलाकात करने का मौका मिलेगा. परिवार की ओर से व्यापार, करियर और व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान में पूरा सहयोग मिलेगा.  सेहत आज आपकी ठीक रहेगी.

 

3/12

मिथुन

मिथुन राशि के लोग कार्यों के परिणाम से असंतुष्ट दिखाई देंगे, जिस कारण मन में नौकरी परिवर्तन के विचार आने की आशंका है. ऐसे लोग जो आयुर्वेदिक दवा, मेडिकल स्टोर या सर्जिकल इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं, उन्हें अच्छी डील मिलने की संभावना है. जेब खाली होने के कारण थोड़ा तनाव में रह सकते हैं, जो खर्च हो गया उसे वापस तो नहीं ला सकते बेहतर होगा कि अब हाथ समेटकर चले. जिन लोगों से अभी हाल फिलहाल में संबंध बने उन पर आंख मूंदकर भरोसा करने की गलती न करें. किसी बात को लेकर परेशान रहने वाले है, जिस कारण सिर दर्द, मन बेचैन होने जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

4/12

कर्क

इस राशि के लोगों की कार्यस्थल की महिला सदस्य से नजदीकी बढ़ सकती है, जो आपके कार्यों में रुकावट का कारण बन सकती है इसलिए इस ओर सतर्क रहें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कार्यस्थल पर बड़ी संख्या में ग्राहकों का आना-जाना लगा रहेगा. पार्टनर की बातों की पर क्रोध आएगा, आप दोनों के बीच नोंकझोंक हो इससे बेहतर है कि आज के दिन आप सीमित बातचीत करें. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत में सुधार होता दिखाई दे रहा है, तबीयत ठीक लगेगी तो आप भी रुके हुए कार्य को पूरा करने के प्रयास में लग जाएंगे.

 

5/12

सिंह

सिंह राशि के जिन लोगों का आज इंटरव्यू है या किसी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं, तो शुभ समाचार प्राप्ति की ही संभावना है. यदि व्यापार साझेदारी में है, तो बिजनेस पार्टनर से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला ले. युवा वर्ग करियर पर फोकस करें,  प्रेम प्रसंग के कारण ध्यान भटकने की आशंका है इसलिए सभी चीजों में संतुलन  बनाकर चलने का प्रयास करें. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा जीवन साथी और संतान के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाना या पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा. कुछ कारणों की वजह से लाइफस्टाइल में परिवर्तन आने की आशंका है, कैसे भी करके अपनी दिनचर्या को नियमित रखने का प्रयास करें.

 

6/12

कन्या

इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा, अच्छे कार्यों के बदले कार्यस्थल पर लोगों से प्रशंसा मिलेगी. व्यापारी वर्ग का यदि काम के उद्देश्य से यात्रा करने का प्लान था, तो किन्ही कारणों से प्लान कैंसिल होता दिखाई दे रहा है. जरूरतमंद लोगों की मदद करने का अवसर मिलेगा, अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करें. घर परिवार के किसी करीबी व्यक्ति से मन की बात शेयर करेंगे. धन खर्च के योग हैं महिलाएं कीमती सामान या आभूषण की खरीदारी करेंगी. गर्दन दर्द या सीने में दर्द की शिकायत होने की आशंका है, ऐसी स्थिति में कार्य पर विराम लगाते हुए, आराम को प्राथमिकता दें.

 

7/12

तुला

तुला राशि के जिन लोगों की नई नौकरी है, वह तेज दिशा से आगे बढ़ेंगे और सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ेंगे. व्यापारिक वर्ग आर्थिक मामलों में सावधानी और गहन अध्ययन के बाद  निर्णय लें. युवा वर्ग को किसी भी व्यक्ति के उकसाने या बहकावे में आने से बचना है. जीवनसाथी पर सारा कार्यभार डालने से बचें क्योंकि अधिक कार्यों के चलते उनकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है. रेगुलर एक्सरसाइज करें और किसी भी समय कुछ भी खाने से बचना है क्योंकि अपच की शिकायत होने की आशंका है. 

8/12

वृश्चिक

इस राशि के लोगों पर वर्कलोड बढ़ता दिखाई दे रहा है, एक कार्य के खत्म होने से पहले ही दूसरे कार्यों की जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारी वर्ग को पुराने निवेश यानी की पूर्व में आपने जो भी इन्वेस्टमेंट किया था, उनके माध्यम से अच्छा धन लाभ होने की संभावना है. किसी नए शख्स की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने में जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं दिखानी है. संतान के भविष्य को ध्यान में रखते हुए को जीवन बीमा पॉलिसी या कोई बॉन्ड खरीद सकते हैं. ऊर्जा का स्तर बनाए रखने के लिए दिन की शुरुआत योग और प्राणायाम से करें साथ ही सुबह का नाश्ता भी हेल्दी रखें.

 

9/12

धनु

धनु राशि के लोग दिन की शुरुआत में तो काफी एनर्जेटिक दिखाई देंगे लेकिन दिन के मध्य तक गपशप के चक्कर में कार्यों में ढिलाई दिखा सकते हैं. जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें कार्यों में कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है. धन की बचत के लिए अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने का प्रयास करें. सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े कार्यों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग लर्निंग पावर को बढ़ाने के लिए सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन करें और फिर अपना पाठ याद करें. जिन लोगों की किसी विशेष कला में रुचि है और उस कला में माहिर हैं, उनको आज कल का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत अनुकूल है.

 

10/12

मकर

मकर राशि के लोग काम करने के साथ-साथ डाटा सुरक्षा पर भी ध्यान दें और कोशिश करें कि काम करने के साथ डाटा बैकअप जरुर ले लें. ग्राहक या अनुभवी व्यक्ति से मिले सुझाव पर व्यापारी वर्ग गौर करें और उसी अनुसार कारोबार में परिवर्तन लाने का भी विचार करें. किसी करीबी व्यक्ति की खुशियों में शामिल होने और उसे बढ़ाने का मौका मिलेगा. युवा वर्ग की आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद घर की शांति को भंग कर सकते हैं, ऐसे विवादित मामलों को समझदारी से निपटाने का प्रयास करें. यदि कोई चोट लगी है, तो उसकी समय पर ड्रेसिंग करें और सावधानी के साथ प्रत्येक कार्य करें क्योंकि चोट पर पुनः चोट लगने की भी आशंका है.

 

11/12

कुंभ

इस राशि के लोगों को करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे, जिसका भरपूर लाभ उठाते हुए आगे बढ़े. व्यापारी वर्ग अपने शब्दों की गरिमा का ध्यान रखें, यानी कि जो भी ग्राहकों या कर्मचारी से कहा है उसे पूरा करने का भी प्रयास करें. आज का दिन प्रेम की गहराइयों में डूबने का है, युवा अपने पार्टनर से लंबी बातचीत करते हुए नजर आएंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियों के बढ़ने की संभावना है, घर में नए सदस्य का आगमन या नन्हीं किलकारियों की गूँज भी सुनाई दे सकती है. औजारों के प्रयोग में सावधानी बरते, लोहे के किसी नुकीली और धारदार सामान से चोट लगने की आशंका है.

 

12/12

मीन

मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों का प्रभाव बढ़ेगा, कार्यस्थल के सभी लोग आपको मान सम्मान देंगे. व्यापारी वर्ग लेनदारों को रिमाइंड कॉल करना शुरू कर दें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर झगड़ा होने की आशंका है, तो वहीं दिन के अंत तक आप दोनों के बीच सब कुछ सामान्य होता भी दिख रहा है. युवा वर्ग वाहन से जुड़े सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद ही वाहन से यात्रा करें क्योंकि आज आपको आर्थिक दंड मिलने की आशंका है. खाली पेट रहने के कारण गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है, इसलिए हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link