Rashifal: वृष राशि में गुरु के साथ रहेंगे चंद्रमा, करवा चौथ पर कैसा रहेगा आपका दिन; पढ़ें अपना राशिफल
Today`S Horoscope 20 October 2024, Rashifal, Daily Horoscope: 20 अक्टूबर रविवार के दिन सुबह 6:48 बजे तक भद्रा (स्वर्ग) रहेगी, साथ ही कृतिका नक्षत्र और व्यतिपात योग है. चंद्रमा कल की तरह आज भी वृष राशि में गुरु के साथ रहेंगे, तो वहीं साहस और पराक्रम के ग्रह मंगल नीचस्थ राशि कर्क में प्रवेश करेंगे. सुहागिन महिलाओं द्वारा सुहाग की दीर्घायु के लिए किया जाने वाला करवा चौथ का व्रत आज रखा जाएगा. चंद्रमा की वृष राशि में उपस्थिति, मंगल के राशि परिवर्तन और त्योहार के उल्लास से कैसा बीतेगा आज का दिन. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशिफल
मेष राशि के लोग पूर्व के अनुभव का फायदा उठाते हुए नए संस्थान में बड़े पद की नौकरी अच्छे वेतन के साथ हासिल करने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग ग्राहक सेटिस्फेक्शन का खास ध्यान रखें, उन्हें जरूरतमंद, पसंदीदा और गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराने का प्रयास करें. युवा वर्ग लेखन शैली को बेहतर करने की कोशिश में नजर आएंगे, इसके लिए वह अच्छे लेखकों की किताबों का सहारा भी ले सकते हैं. जीवनसाथी और संतान संग कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग बनेगी. सर्दी खांसी की समस्या बढ़ने की आशंका है, इसलिए परहेज में कोई लापरवाही न बरते और सेहत का ध्यान रखें.
वृष राशिफल
वृष राशि के लोग डाटा संभाल कर रखें, इसका बैकअप जरूर ले लें क्योंकि एक छोटी सी गलती के कारण इसके नुकसान होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग को आकस्मिक धन लाभ होने के योग है, उधारी पर दिया हुआ धन मिलने की संभावना है. विद्यार्थी पढ़ाई और मनोरंजन का समय सुनिश्चित करें और दोनों ही काम समय अनुसार करें, जिससे आप मानसिक रूप से फिट रह सकें. बहसबाजी से दूर रहना है. गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति के सम्मान में कोई कमी न रखें. संध्या का समय दिन की तुलना में बेहतर रहेगा, मानसिक रूप से हल्कापन महसूस करेंगे. प्रकृति के सानिध्य में रहने का प्रयास करें, जिससे शरीर को ताजी और साफ सुथरी ऑक्सीजन मिल सके.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के लोगों की बॉस से कुछ अनबन होने की आशंका है, इसलिए अपनी बातों को मुखरता से कहे जिससे बात भी हो जाए और संबंधों पर आंच भी न आएं. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आज आप भाग्य के दम पर ही लाभ कमा सकेंगे, जिन कार्यों को लेकर आप न उम्मीद थे, वह भी काम बनते हुए नजर आ रहे हैं. पार्टनर के साथ गिले शिकवे दूर होंगे, पुनः आप एक अच्छे कपल की तरह रहने की कोशिश करेंगे. जीवनसाथी को पसंदीदा तोहफा देकर खुश करने की कोशिश में लगेंगे, तो वहीं जो लोग घर से दूर रहते हैं वह घर वापसी से लोगों को बड़ा सरप्राइज देंगे. बेचैनी, उलझन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होने की आशंका लग रही है.
कर्क राशिफल
कर्क राशि के कार्यस्थल पर एक मत विचार न होने के कारण, आपको कार्य में देरी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग सभी तरह के दस्तावेज पूरे रखें, क्योंकि अचानक उनकी जरूरत पड़ सकती है. पार्टनर के खास दिन को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग बनाने के साथ उनके लिए कुछ उपहार भी लेंगे. भाई-बहनों के साथ मूवी देखने या कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. सेहत की बात करें तो आंतों में सूजन की समस्या होने की आशंका है, अपना ध्यान रखें और डॉक्टर से एक बार परामर्श जरूर ले.
सिंह राशिफल
सिंह राशि के लोग काम की जिम्मेदारी तो ले लेंगे, लेकिन किसी कारणवश आप उसे पूरा करने में असफल हो सकते हैं. दिन की शुरुआत तो व्यापारी वर्ग के लिए मंद रहेगी, लेकिन शाम तक अच्छा अपेक्षित मुनाफा होने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग का अध्ययन में मन लगेगा, आगामी परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू कर देंगे. पिता और बड़े भाई के साथ वार्तालाप जारी रखें, दोनों ही लोगों की सलाह आपके लिए बेहद जरूरी है. जीवनसाथी के साथ कुछ खट्टी मीठी नोकझोंक होने की आशंका है. सेहत में दिनचर्या को ठीक रखने का प्रयास करें, व्यस्तता कितनी भी हो लेकिन समय पर खानपान के साथ सोने का भी प्रयास करें.
कन्या राशिफल
कन्या राशि के लोगों को कार्यस्थल पर समय ज्यादा देना पड़ सकता है, जिस कारण आपको अपने कुछ पर्सनल प्लान भी कैंसिल करने पड़ सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में ठीक-ठाक मुनाफा होगा. युवा वर्ग उन कार्यों से दूरी बनाकर रखें, जिनको करने के बाद में आपको पछतावा हो. संतान की सेहत को लेकर सतर्क रहें, उसे स्किन इंफेक्शन से जुड़ी समस्या होने की आशंका है. वायरल बीमारियों से अपना बचाव करें, खानपान भी अच्छा रखें आयरन और विटामिन सी युक्त पदार्थ का ज्यादा सेवन करें.
तुला राशिफल
तुला राशि के लोगों ऑफिशियल कार्यों में जीत हासिल होगी, अच्छे कार्यों के प्रतिफल के रूप में बोनस मिलने की भी संभावना है. व्यापारी वर्ग आवश्यकता अनुसार सामान की खरीदारी करें, कोई भी ग्राहक खाली हाथ न लौटे इस बात का खास ध्यान रखें. मन व्यथित होने के कारण पूजा पाठ के काम में भी मन कम लगेगा. घरेलू सदस्यों के कारण अपमान का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें पहले से चेतावनी देते रहें जिससे स्थिति को अनियंत्रित होने से पहले ही संभाला जा सके. सेहत की बात करें तो तनाव के कारण सिर दर्द और नींद गायब होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के लोग किए हुए कार्यों को दोबारा चेक करें क्योंकि कार्यों में गलती की गुंजाइश है. व्यापारी वर्ग को विरोधियों के प्रति नरम होने से बचना है, लोगों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए ठोस पूर्ण रणनीति तैयार करें. लोग आपके पास आर्थिक मदद की उम्मीद से आ सकते हैं इसलिए युवा वर्ग को दिखावे बाजी करने से बचना है. संतान के जिद्दी व्यवहार पर अंकुश लगाने का प्रयास करें, इसके लिए आपको उनके प्रति थोड़ा सख्त होना पड़ेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यात्रा से बचने के प्रयास करें क्योंकि सेहत में गिरावट और धन का अपव्यय होने की आशंका है.
धनु राशिफल
धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन आरामदायक है, आज के दिन काम न के बराबर रहेंगे जिस कारण आप भी आज आराम के मूड में दिखेंगे. व्यापारी वर्ग रिपेयरिंग से जुड़े कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटने का प्रयास करें तो वहीं दूसरी ओर सामानों को यथावत अपने स्थान पर रखें, क्योंकि जरुरत के समय इनके न मिलने की आशंका है. युवा वर्ग को निजी कार्यों को छोड़कर कई दिनों से लटके घरेलू कार्यों को करना पड़ सकता है. मां को व्यर्थ के कामों से दूर रखें इस समय उनकी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. छोटी-छोटी बातों से घर का माहौल गर्म होने की आशंका है. सेहत को लेकर चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है.
मकर राशिफल
मकर राशि के लोगों के लिए एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स बनेंगे, किसी नए स्रोत से लाभ कमाने का मौका भी मिलने वाला है. नई डील करने से बचना है, इसे आज की जगह एक दो दिन बाद करने का प्रयास करें. प्रतिस्पर्धियों से सचेत रहना है, उन्हें अपने से कम समझने की भूल न करें. परिवार में किसी नए सदस्य के आने की संभावना है, यदि कोई महिला गर्भवती है, तो नन्हीं किलकारियों की गूँज भी सुनाई दे सकती है. सेहत में महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना है, हार्मोनल डिसऑर्डर के चलते बेचैनी, उलझन जैसी समस्याओं से घिरे रहने की आशंका लग रही है.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के लोग कार्यों को ध्यान पूर्वक करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपको सीनियर से डांट खिलाने के फिराक में है. कारोबार में आय की अपेक्षा व्यय का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है, यानी कि आज के दिन आय से ज्यादा व्यय होने की आशंका है. युवा वर्ग अपने तीखे शब्दों से पार्टनर का दिल दुखाने जैसे गलती कर बैठेंगे, इसलिए शब्दों का चयन बहुत सोच समझकर करें. पसंदीदा कार्य के पूरा न होने के कारण महिलाओं का मूड ऑफ रहने वाला है. सेहत में आपको लंबे समय तक भूखा रहने से बचना है, खाली पेट के कारण एसिडिटी और गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है.
मीन राशिफल
मीन राशि के लोगों की दिन की शुरुआत और अंत दोनों ही काम पर खत्म होंगे, आज के दिन व्यस्तता अधिक रहने वाली है. परिवार के साथ यदि पहले से ही कोई प्लानिंग थी, तो वह प्लान स्थगित करने पड़ सकते हैं. जो लोग साथ सजावट या डेकोरेशन से जुड़ा सामान बेचते है, उन्हें डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस करना है. विद्यार्थी और युवा वर्ग के लिए भी दिन कम चुनौतीपूर्ण नहीं है, यदि पढ़ाई के साथ रोजगार के क्षेत्र में भी एक्टिव है, तो आज मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एकदम से कुछ बड़े खर्च सामने आने की आशंका है, फिर भी आपको हाथ समेट कर ही चलने की कोशिश करनी है. स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन आपको खाने-पीने में संयम रखना है.