30 साल बाद मेष राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती, जानें कैसा बीतेगा साल 2025
Shani Sade Sati 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी.
पारिवारिक जीवन पर क्या पड़ेगा असर?
साल 2025 में शुरू होने वाली शनि की साढ़ेसाती का असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा. घर में वाद-विवाद और कलह बढ़ सकते हैं. घरेलू विवाद को लेकर मानसिक तनाव रहेगा. घर में नकारात्मक ऊर्जा से मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. पिता से अनावश्यक विवाद हो सकता है. बड़े भाई से किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
जुलाई-नवंबर में शनि की उल्टी चाल से बढ़ेगी परेशानी
जब शनि देव जुलाई से नवंबर के बीच वक्री अवस्था यानी उल्टी चाल में रहेंगे तो उस दौरान मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं. इस दौरान आर्थिक मोर्चे पर नुकसान हो सकता है. धन के लेनदेन बहुत सोच समझकर करना होगा. इसके साथ ही निवेश के मामले में भी सतर्क रहना होगा. कोई भी बड़ा आर्थिक निर्णय लेने से पहले गंभीरता से विचार करना होगा.
शनि की साढ़ेसाती का सेहत पर क्या होगा असर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती शुरू होते ही मेष राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. आंख से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है. पैर में चोट इत्यादि की समस्या हो सकती है.
बढ़ेगा खर्च
साल 2025 में शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही इस राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण मेष राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा रहा है. इस राशि के जातकों के खर्च में वृद्धि होगी. आमदनी की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. निवेश को लेकर नुकसान हो सकता है.