Ali Merchant Wedding: तीसरी बार दूल्हा बना ये एक्टर, लखनऊ में हुआ निकाह; अब दिवाली बाद होगा रिसेप्शन

Ali Merchant Wedding Pics: वेडिंग सीजन आने वाला है और उससे पहले ही इंडस्ट्री में शादी की शहनाई सुनाई देने लगी है. अब एक और एक्टर शादी के बंधन में बंध गया है.

पूजा चौधरी Nov 03, 2023, 22:55 PM IST
1/7

अली मर्चेंट ने किया तीसरा निकाह

कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे और अपनी पहचान बना चुके अली मर्चेंट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका तीसरा निकाह. जी हां..अली मर्चेंट की तीसरी शादी की खबर काफी समय से थी और अब परिवार की मौजूदगी में अली ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग निकाह कर लिया है.

2/7

अंदलीब जैदी संग की शादी

ये शाही शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से यूपी के लखनऊ में हुई. अली और अंदलीब का निकाह 2 नवंबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ.

3/7

खूबसूरत जोड़े में दिखा कपल

इस मौके पर दोनों ने ही खूबसूरत लिबास पहने. जहां दूल्हे मियां व्हाइट और क्रीम शेरवानी में खूब जचे तो वहीं दुल्हन ने क्रीम शरारे पर लाल दुपट्टा ओढ़ दिल चुरा लिया. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

4/7

शादी की तस्वीरें वायरल

अली मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें निकाह की शेयर की हैं जिनमे ये जोड़ा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. आपको बता दें कि अंदलीब एक मॉडल हैं और दोनों काफी समय से एक दूसरे संग रिश्ते में थे.

5/7

पहले भी हो चुका है दो बार निकाह

वैसे आपको बता दें कि अंदलीब से पहले अली दो बार निकाह कर चुके हैं लेकिन दोनों ही बार इनका रिश्ता असफल रहा. दोनों ही शादियां ज्यादा समय तक नहीं चली.

6/7

असफल रही थी पहली शादी

पहली शादी सना खान संग हुई थी वो भी बिग बॉस के घर मे लेकिन शो से निकलते ही दोनों के बीच अनबन होने ली और जल्द ही दोनों ने तलाक ले लिया.

7/7

5 साल में टूटा दूसरा रिश्ता

इसके बाद अली का दूसरा निकाह हुआ था अनम से लेकिन 5 साल बाद ही दोनो ने डिवोर्स लेकर अपनी राहें जुदा कर ली. अब तीसरी बार अनम की जिंदगी में फिर से प्यार लौटा है.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link