अगर आप भी हैं `बाहुबली` की `देवसेना` के दीवाने.. तो देखना न भूलें उनकी ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में; एक ने तो तोड़ दिए थे कमाई के सारे रिकॉर्ड
Anushka Shetty Blockbuster Movies: तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी करीब 20 सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. उन्होंने अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से फैंस के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है. अलग-अलग किरदारों में उनकी बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें एक सशक्त अदाकारा के तौर पर पहचान दिलाई है. पीरियड ड्रामा से लेकर सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन फिल्मों तक, अनुष्का ने हर तरह की फिल्मों में अपनी खास छाप छोड़ी है. आज वे अपना 43वां जन्मदिन मना रहीं. अगर आप भी उनके फैन है तो उनकी ये पांच टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्में देखना न भूलें.
अनुष्का शेट्टी का 43वां जन्मदिन
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का का जन्म 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'सुपर' (2005) से की थी. हालांकि, एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' में देवसेना का किरदार वो रातों-रात स्टार बन गईं. अपने 19 साल के करियर में उन्होंने करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अभिनय की दुनिया में आने से पहले वो योग सिखाया करती थीं और जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि आज वो साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
Arundhati (2009)
अनुष्का शेट्टी का नाम साउथ सिनेमा में केवल टॉप एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अंधा पैसा छापती हैं. सबसे पहले 2009 में आई पीरियड ड्रामा हॉरर फिल्म 'अरुंधति' की बात करते हैं. अनुष्का की इस फिल्म का नाम उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से है. ये फिल्म अनुष्का के करियर की सबसे पहली और बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी के साथ-साथ सोनू सूद भी नजर आ रहे हैं. ये उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है.
Singam (2010)
पीरियड ड्रामा फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली अनुष्का शेट्टी की एक्शन थ्रिलर फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें से एक 2010 में आई साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सिंघम' है. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी, जिसकी बॉलीवुड में हिंदी रीमेक भी बन चुकी हैं. जिसको रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अजय देवगन के साथ काजल अग्रवाल नजर आई थीं. ये फिल्म भी अनुष्का शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को आज भी बेहद पसंद किया जाता है. इसको आप यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं.
Rudhramadevi (2015)
इसके अलावा अगर आप कुछ अलग देखने की इच्छा रखते हैं तो आप 2015 में आई अनुष्का शेट्टी की इस पीरियड ड्रामा फिल्म 'रुद्रमादेवी' को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस फिल्म में अनुष्का ने एक पुरुष का किरदार निभाया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया, क्योंकि आम तौर पर महिलाओं को केवल कॉमेडी सीन में ही पुरुष का किरदार निभाने का मौका मिलता है. अनुष्का ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म के मुख्य कलाकारों अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज से भी शानदार परफॉर्मेंस दिया है. इसके अलावा, इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
Baahubali 2 (2017)
अनुष्का शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात हो रही हो और इस लिस्ट में उनकी फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का नाम शामिल न हो. ऐसा हो ही नहीं सकता. ये दो फिल्में अनुष्का के करियर की ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इन दोनों फिल्मों को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था, जिनमें अनुष्का ने 'देवसेना' का किरदार निभाया था, जिसने सभी के दिलों में घर कर लिया. अनुष्का के किरदार में शालीनता, हिम्मत और ताकत का बेहतरीन मेल दिखाया गया था, जिसके आज भी फैंस कायल हैं. ये दोनों फिल्में उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में रही हैं.
Bhaagamathie (2018)
इसके अलावा अगर आप ओटीटी पर कुछ यूनिक फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो 2018 में आई अनुष्का शेट्टी की ये फिल्म 'भागमथी' देख सकते हैं, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का एक हिंदी रीमेक भी बना था 'दुर्गामती', जिनमें भूमि पेडनेकर नजर आई थीं, लेकिन फिल्म कुछ खास चल नहीं पाई थी. अनुष्का की इस फिल्म का डायरेक्शन जी अशोक ने किया था. ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनुष्का ने एक IAS अधिकारी का किरदार निभाया है. ये फिल्म वैसे एक हॉरर फिल्म की तरह दिखती है, लेकिन असल में ये एक शानदार क्लाइमैक्स के साथ खत्म होती है, थ्रिलर से भरा है.