अरबाज खान ने बेगम शूरा के साथ की ट्विनिंग, पैपराजी के सामने शरमाती नजर आईं नई दुल्हन

Arbaaz Khan and Shura Khan: अरबाज खान और उनकी नई दुल्हन शूरा खान 7 जनवरी को मुंबई में एक रोमांटिक डिनर डेट के लिए निकले. एक जैसी स्वेटशर्ट पहने, हाथ में हाथ डाले चलते दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अरबाज और शूरा को शरमाते हुए भी देखा जा सकता है, जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी कर रहे हैं.

1/6

डिनर डेट पर अरबाज-शूरा

अरबाज खान डिनर डेट पर अपनी नई नवेली दुल्हन शूरा खान के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान अरबाज और शूरा ने ट्विनिंग की हुई थी और दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. अरबाज खान ने हाल ही में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से अंतरंग समारोह में शादी की है.

2/6

अरबाज-शूरा ने की ट्विनिंग

अरबाज खान और शूरा खान को 7 जनवरी की शाम पीले-नारंगी रंग की स्वेटशर्ट में डिनर डेट पर देखा गया. दोनों ने 24 दिसंबर को मुंबई में अभिनेता की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

3/6

हाथों में हाथ थामे नजर आए अरबाज-शूरा

अरबाज खान और शूरा खान ने एक रोमांटिक डिनर डेट के लिए निकले थे, जहां उन्हें मैचिंग पीले-नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने हुए देखा गया. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए साथ चल रहे थे. जब पैपराजी ने तस्वीरों के लिए अनुरोध किया तो कपल ने काफी पोज दिए. 

4/6

पैपराजी के सामने शरमाते नजर आए अरबाज-शूरा

हालांकि, इस दौरान अरबाज खान और शूरा खान दोनों को शरमाते हुए देखा गया. अरबाज और शूरा को इस तरह शरमाते हुए देख फैन्स हैरान रह गए. ऐसे में फैन्स ने सोशल मीडिया पर न्यूलीवेड कपल को जमकर ट्रोल भी किया. कई नेटिजन्स को नई दुल्हन का शरमान पसंद नहीं आया. 

5/6

हाल ही में दुबई में अपने हनीमून से लौटे वापस

अरबाज खान और शूरा खान हाल ही में दुबई में अपने हनीमून से मुंबई वापस लौटे हैं. नवविवाहित जोड़े को एयरपोर्ट पर भी हाथों में हाथ डाले घूमते देखा गया था. इस दौरान भी शूरा को शरमाते हुए देखा गया था. अरबाज और शूरा की मुलाकात आने वाली फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी.

6/6

शूरा के साथ अरबाज की दूसरी शादी

शूरा के साथ अरबाज खान की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 1998 में मलाइका अरोड़ा से हुई थी. 2017 में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. दंपति का एक बेटा अरहान है. शूरा से शादी से पहले अरबाज खान ने इटालियन मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी को दो साल से अधिक समय तक डेट किया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link