Ayodhya Ram Mandir: ऐसा दिखेगा रामलला का दरबार, देखें राम मंदिर के गर्भगृह की EXCLUSIVE तस्वीरें

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह का मुख्य द्वार कलाकृतियों से सजाया जा रहा है.

सुमित राय Nov 01, 2023, 08:49 AM IST
1/14

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. इससे पहले दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के फर्श, भूतल, संगमरमर लगाने और लाइटिंग का काम पूरा होने की उम्मीद है.

2/14

राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह का मुख्य द्वार कलाकृतियों से सजाया जा रहा है.

3/14

राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के अलावा ब्रम्हा, विष्णु और महेश के भी दर्शन होंगे. मंदर के अंदर लेटे हुए मुद्रा क्षीरसाई भगवान विष्णु और नाभि से निकले ब्रह्मा और उनके बगल भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे.

4/14

राम मंदिर के गर्भगृह में बजरंगबली के लिए भी खास स्थान है. भक्त रूपी हनुमान गर्भगृह से दोनों दिशाओं में हाथ जोड़े खड़े मुद्राओं में दिखेंगे.

5/14

राम मंदिर में लाइटिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. देश की जानी मानी कंपनी हैवल्स लाइटिंग का कार्य कर रही है. भव्य राम मंदिर एक रंग के लाइटिंग में दिखाई देगा.

6/14

राम मंदिर निर्माण की अपडेट वीडियो सामने आया है. मंदिर निर्माण की एक्सक्लूसिव वीडियो ज़ी मीडिया के पास है.

7/14

गर्भगृह के अंदर ऊपर लगे मकराना के सफेद पत्थर पर कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं.

8/14

राम मंदिर से पहले परकोटे का मुख्य द्वार बन रहा है. मुख्य द्वार के नीचे 200 मीटर लंबा टनल बन रहा है.

9/14

गर्भगृह के मुख्य गेट के ऊपर लगे मकराना के सफेद पत्थर पर मूर्तियां उकेरी जा रही हैं.

10/14

राम मंदिर के गर्भगृह के कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब साफ सफाई का काम कया जा रहा है. इसके साथ ही राम मंदिर में फर्श निर्माण का कार्य भी चल रहा है.

11/14

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है.

12/14

राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर ऊपर लगे मकराना के सफेद पत्थर पर कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं.

13/14

राम मंदिर में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण का एक्सक्लूसिव वीडियो सिर्फ ज़ी मीडिया के पास है. 

14/14

राम मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन मार्ग की विशेष व्यवस्था होगी. अति वृद्ध और दिव्यांगों के अलग मार्ग बन रहा है. इसके अलावा राम मंदिर के भूतल पर 4 लिफ्ट लगाई जा रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link