Dipika Singh सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रील्स शेयर करती हैं जिसे फैंस मजे से देखते हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने 'शोले' के आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट किया और उस गाने पर डांस किया जो लोगों को खूब पसंद है.
Trending Photos
Dipika Singh Become Sholay Basati: दीपिका सिंह ने ब्लॉकबस्टर मूवी 'शोले' का आइकॉनिक सीन और गाना फैंस के लिए रिक्रिएट किया. ये वही सीन है जिसमें वीरू बंधा होता है और बसंती ताबड़तोड़ डांस करती हैं. इस वीडियो में दीपिका बसंती बनी हैं तो वहीं वीरू के रोल में नमन शॉ नजर आ रहे हैं.
दीपिका बनीं 'शोले' की बसंती
दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस 1975 में आई फिल्म 'शोले' के गाने 'हां जब तक है जान' पर डांस करती कैमरे में कैद हुईं. वीडियो में दीपिका के साथ 'वीरू' के रोल में नमन दिखे. हालांकि, रील में मजेदार ट्विस्ट है.
फिर आता है ट्विस्ट
क्लिप की शुरुआत दीपिका के 'मंगल लक्ष्मी' के सह-कलाकार नमन शॉ से होती है, जो दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के किरदार 'वीरू' की मशहूर लाइन कहते हैं, 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना.' इसमें ट्विस्ट तब आता है, जब दीपिका जवाब देती हैं: 'नहीं, जब तक है जान मैं तो रील बनाऊंगी.'
जय और वीरू की कहानी
वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'शूटिंग के लिए जाने से पहले मैं रील बनाऊंगी. ऑन लोकेशन फन, दीपिका सिंह और नमन शॉ.' ये गाना फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमजद खान पर फिल्माया गया था. अमजद खान ने फिल्म में खलनायक गब्बर सिंह की भूमिका निभाई थी.
'शोले' की बात करें तो, एक्शन-एडवेंचर फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था.यह फिल्म दो अपराधियों, वीरू (धर्मेंद्र) और जय (अमिताभ बच्चन) के किरदार पर फोकस करती है.दोनों को कुख्यात डकैत गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (संजीव कुमार) काम पर रखते हैं.
'मंगल लक्ष्मी' में आ रहीं नजर
दीपिका के शो 'मंगल लक्ष्मी' के बारे में बात करें तो यह एक भावनात्मक कहानी है, जो दो बहनों, मंगल और लक्ष्मी के बीच के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है. मंगल अपनी बहन लक्ष्मी के लिए सही दूल्हा खोज रही है और रास्ते में तमाम तकलीफें आती हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.