Watch: जवानी में करना है वो... पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का Video हुआ वायरल

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका नया लुक देखने को मिल रहा है. वहीं, इस वीडियो में बाबर आजम अपने फैंस को एक सलाह भी देते नजर आ रहे हैं.

मोहिद खान Jul 04, 2023, 18:20 PM IST
1/5

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस महीने श्रीलंका का दौरा करना है, जहां 16 जुलाई से टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे से पहले बाबर ने अपने सिर के सारे बाल कटवा लिए है और दाढ़ी भी क्लीन कर दी है. बाबर आजम का ये लुक काफी वायरल हो रहा है.

2/5

सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम (Babar Azam) के नए लुक की तुलना कटप्पा से कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने तो उनके नए लुक को बाला लुक बताया है. इतना ही नहीं कुछ फैंस उन्हें 1980 में आई फिल्म 'शान' के विलेन शाकाल से तुलना कर रहे हैं.

3/5

वायरल वीडियो में बाबर आजम (Babar Azam) हज यात्रा के बारे में भी बता रहे हैं. बाबर ने कहा, 'मैं और अम्मी जी पहली बार हज पर गए, वहां का माहौल आसान नहीं रहता. जो काम जवानी में करना है वो कर लेना चाहिए, जितनी देर करेंगे, उतना मुश्किल होगा.'

4/5

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान और विकेटकीपर), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद.

5/5

बाबर आजम (Babar Azam) आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मई में खेली गई वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. बाबर ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 55 की औसत से 276 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link