Bank FD Interest Rate: इन बैंकों ने कर द‍िया कमाल, 9 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ब्‍याज दर देख हर कोई हैरान

FD Interest Rate: मई 2023 में कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने की पेशकश की. प‍िछले द‍िनों रेपो रेट में हुए इजाफे के बाद लगभग सभी बैंकों ने ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया. लेक‍िन इसके बावजूद भी पब्‍ल‍िक सेक्‍टर और प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीजन ग्राहकों को नौ प्रतिशत का ब्‍याज नहीं दे पा रहे. लेक‍िन कुछ बैंक ऐसे हैं जो सीन‍ियर स‍िटीजन को 9 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं.

1/6

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) नागर‍िकों को एफडी पर 9 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. यह बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को 9.50 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दे रहा है. बैंक की तरफ से 1001 दिन की अवधि पर 9.50 प्रतिशत का ब्‍याज दे रहा है. 181 द‍िन से लेकर 201 दिन तक की एफडी पर 9.25 प्रतिशत का ब्‍याज द‍िया जा रहा है.

2/6

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की ब्‍याज दर को बढ़ाकर 9.11 प्रतिशत कर दिया है. बैंक सामान्‍य नागर‍िकों को तीन प्रतिशत से 8.51 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है. 1000 दिन की अवधि पर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए ब्‍याज दर 3.60 प्रतिशत से 9.11 प्रतिशत तक है.

3/6

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.25 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है. 9 प्रतिशत की सबसे अनुकूल ब्याज दर 366 से 499 दिनों के साथ-साथ 501 दिन से लेकर 2 साल और 500 दिन तक की अवधि पर लागू होती है.

4/6

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की ब्‍याज दर को 9.60 प्रतिशत तक कर द‍िया है. बैंक पांच साल की अवधि के लिए वरिष्ठ नागर‍िकों को 4.50 प्रतिशत से 9.60 प्रतिशत का ब्‍याज देता है. बैंक 999 दिन की अवधि के लिए 9.50 प्रतिशत और एक साल से दो साल से ज्‍यादा की अवधि के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.

5/6

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 888 दिनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है. नॉर्मल नागर‍िकों के ल‍िए एफडी पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जो 888 दिन में मैच्‍योर होने वाली जमा पर लागू होती है.

 

6/6

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि पर नौ प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि सामान्य नागरिकों के लिए 8.50 प्रतिशत की दर की पेशकश करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link