इस शादी के सीजन में ट्राई करें ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, सब करेंगे आपके खूबसूरत हाथों की तारीफ
Hand Mehndi Design: मेहंदी लगाने का शौक किस महिला को नहीं होगा? जैसे ही शादियों का सीजन आता है, बाजारों में रौनक लग जाती है. सभी लड़कियां कपड़ों, सैंडल्स, ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए एक्साइटेड रहती हैं. खासतौर पर अगर बात मेहंदी लगवाने कि हो तो उनकी खुशी सातवें आसमान पर होती हैं. उनको सजना संवरना बहुत पसंद होता है. जब-जब घर में किसी की शादी आती है तो हम अपने हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिए बाजार जाते है, लेकिन कई महिलाएं को काफी कन्फ्यूजन रहती हैं कि वो किस तरह की मेहंदी लगाए जो उन पर जांचे. तो आज हम बातएंगे कि आप कौन-कौन से मेहंदी के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
बैंगल मेहंदी
बैंगल मेहंदी डिजाइन जिसे चूड़ी दार डिजाइन के नाम से भी जाना जाता हैं. इस तरह के डिजाइन ज्यादातर गोल और मोटे हाथों पर अच्छे लगते हैं क्योंकि इस मेहंदी का डिजाइन बहुत खुलकर और उभरकर आता है. जिसमे फूल, मोर और जालीदार जैसे डिजाइन आपके हाथों काफी अच्छा लगेगा. ये आपके कलाई के चारों तरफ से लगता हैं.
अरेबिक मेहंदी
अरेबिक मेहंदी में हथेली पर सेंट्रलाइज्ड डिजाइन बनाते है. इसमें कलाइओं को खाली छोड़ा जाता है और इस तरह की मेहंदी में हाथों पर बिखरे हुए पैटर्न लगाते है. ब्लैक केमिकल से आउट लाइन करके बीच में हरी मेहंदी से शेडिंग की जाती है. ये डिजाइन हर किसी के हाथों पर भी शानदार लगेगा. इसको लगाना बहुत आसान है और इसमें की गई शेडिंग बेहद सादगी भरा लुक देती हैं.
पोट्रेयल मेहंदी
पोट्रेयल मेहंदी इस दौर में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में हैं. इस मेहंदी में अपने पसंदीदा इंसान की फोटो बनवा सकती हैं. ये मेहंदी ज्यादातर ब्राइडल लगवाती हैं. इसमें दूल्हा, दुल्हन, डोली, हाथी इन सभी तरह के डिजाइन बनाए जाते हैं ताकि उनकी मेहंदी अट्रैक्टिव लगें. दुल्हन अपने होने वाले पति और अपनी तस्वीर बनवाना पंसद करती है जो इस मेहंदी की शान बढ़ा देता है.
ज्वेलरी मेहंदी
ज्वेलरी मेहंदी हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद हैं क्योंकि इस तरह की मेहंदी में गहनों के डिजाइन की तरह कलाकारी बनाई जाती हैं. इसको आप हाथों के दोनों साइड बनवा सकती हैं, ये लंबे और चौड़ी कलाइओं पर ज्यादा अच्छे सजते हैं और इनका डिजाइन भी दिखता है. इस तरह की मेहंदी हाथों पर भरी-भरी लगती है जो आपके पुरे हैंड्स को कवर करके बेहद खूबसूरत और आकर्षक लुक देती हैं.
मिनिमल मेहंदी
जिन लोगों को ज्यादा भरी हुई मेहंदी लगाना पसंद नहीं हैं तो वो इस डिजाइन को लगा कर आप अपने घर की शादी को जोरो शोरों से अटेंड कर सकती हैं. ये मेहंदी आपके हाथों में कुछ-कुछ जगह पर छोटे-छोटे डिजाइन से बनती हैं और इस मेहंदी की खास बात ये है कि ये बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लगती हैं.