पानी के अंदर केक काटता सांता...तो कहीं निकला बोटिंग पर, देखें दुनिया की क्रिसमस की सबसे खूबसूरत Photos
Christmas Celebration Images : 25 दिसंबर को क्रिसमस का जश्न मनाने से पहले ही दुनिया रोशनी से खूबसूरत सजावट से जगमगा उठी है. सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, केक, तोहफों के साथ क्रिसमस मनाने के लिए दुनिया तैयार है. साथ ही क्रिसमस से जुड़ी कई रोचक फोटो भी सामने आई हैं, जिनमें कहीं सांता पानी के अंदर केक काट रहा है तो कहीं सैंकड़ों सांता क्लॉज बोटिंग पर निकल पड़े हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की क्रिसमस की सबसे खूबसूरत तस्वीरें.
रोमानिया
रोमानिया के बुखारेस्ट में क्रिसमस के लिए सजाई गई एक इमारत के सामने सेल्फी लेते लोग.
पानी के अंदर सांता क्लॉज
भारत के चेन्नई शहर के वीजीपी मरीन किंगडम एक्वेरियम में एक स्कूबा डाइवर ने सांता क्लॉज बनकर पानी के अंदर केक काटा और शानदार परफॉर्मेंस दी.
वेनिस, इटली
वेनिस, इटली में ग्रांड कैनाल के किनारे एक क्रिसमस रेगाटा के दौरान सांता क्लॉज की पोशाक पहने ढेर सारे लोगों ने बोटिंग की.
बाढ़ पीड़ितों के सांता क्लॉज
वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) एनजीओ के सदस्यों ने सांता की कैप लगाकर स्पेन के पास पैपोर्टा में भीषण बाढ़ से प्रभावित 2700 से ज्यादा लोगों के लिए खाना तैयार किया.
लंदन
लंदन की रीजेंट स्ट्रीट पर क्रिसमस से पहले लाइटिंग का खूबसूरत नजारा.
विएना
विएना के सिटी हॉल के सामने क्रिसमस के दौरान शुरू हुए आयोजन में पहुंचे हजारों लोग.
चिली
चिली की राजधानी सेंटियागो में साल 2024 के फुल मून (पूर्णिमा के चांद) को स्टार्स वाली लाइटिंग के बीच बेहद खूबसूरती से कैमरे में कैद किया गया.