इंडिया के इन बेस्ट कॉलेज से 50,000 रुपए से भी कम फीस में आसानी से कर पाएंगे B.Tech, यहां जानें इनके नाम

ये तो हम सभी को पता है कि B.Tech की पढ़ाई दुनिया भर में सबसे महंगे अंडरग्रेजुएट कोर्स में से एक है. जिस वजह से एक मिडिल क्लास परिवार का बच्चा ये कोर्स करने का सपना देखता तो है पर लौ बजट के कारण उसको ये ड्रीम ड्राप करना पड़ता है.

1/5

जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

इंडिया की टॉप युनिवेर्सिटीज में से एक है. जादवपुर यूनिवर्सिटी इस यूनिवर्सिटी से आप B.Tech की डिग्री बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं. NIRF Ranking के हिसाब से ये इंस्टिट्यूट देश भर में 17वीं पोजीशन पर है. यहां पर बीटेक कोर्स की सालाना ट्यूशन फीस सिर्फ 10 हजार रुपये है कुल मिलाकर देखा जाए तो 4 साल के B.Tech कोर्स की फीस करीब 1,20,000 तक जाती है. यहां पर एडमिशन पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम से होता है. 

2/5

महाराजा सायाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा

इस युनिवेर्सिटी में बीटेक कोर्स कराया जाता है. यहां का फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग इंडिया का प्रीमियर हायर लर्निंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूशन है. यहां पर B.Tech कोर्स की सालाना फीस 30,560 रुपये है. इस यूनिवर्सिटी में JEE Main के एग्जाम के जरिए एडमिशन होता है.

 

3/5

नेशनल डेयरी इंस्टीट्यूट, करनाल

ये इंस्टीटूशन कर्नल में मौजूद है, ये 1955 में स्थापित किया गया था. यहां पर आप डेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री आसानी से ले सकते हैं. डेयरी टेक्नोलॉजी के लिए ये कॉलेज बेस्ट है. बीटेक की एक साल की फीस यहां पर करीब 32 हजार रुपये है. B.Tech कोर्स में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन का एंट्रेंस निकलना होता है. 

4/5

अलगप्पा चेट्टियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

ये इंस्टिट्यूट तमिलनाडु के कराईकुडी में मौजूद है. ये गवर्मेंट कॉलेज है और ये तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है यहां B.Tech कोर्स की सालाना फीस 39,560 रुपये है. यहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन टेस्ट को पास करना होगा. ये टेस्ट स्टेट टेस्ट होता है. 

5/5

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

इस यूनिवर्सिटी की गिनती देश की टॉप यूनिवर्सिटी में होती है. ये इंडिया की कैपिटल दिल्ली में मौजूद है यहां पर बीटेक के साथ और भी कोर्स कराए जाते हैं. इस कॉलेज में B.Tech कोर्स की फीस 43,400 रुपये है और साथ ही इस कोर्स में एडमिशन जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन का एग्जाम देकर ही होता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link