आज तक की सबसे तगड़ी 6 हॉरर फिल्में, जिन्हें OTT पर देखने से पहले ले लेना देवी-देवताओं का नाम

अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं. तो आज हम `What to Watch` सीरीज में लाए हैं ऑल टाइम बेस्ट हॉरर फिल्में, ऐसी फिल्में जो आज भी दर्शकों की कंपकंपी छुड़ाती है. चलिए बताते हैं बेस्ट हॉरर फिल्में, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

वर्षा Dec 06, 2024, 18:20 PM IST
1/7

बेस्ट हॉरर फिल्में

ओटीटी पर वैसे तो फिल्मों की मानो बाढ़ आ रखी हो. काफी समय तो ये ही सोचने में चला जाता है कि आखिर देखें क्या. तो आज हम What to Watch सीरीज में लाए हैं ऑल टाइम बेस्ट हॉरर फिल्में. जिसमें 60 के दशक से लेटेस्ट फिल्में तक शामिल है. तो चलिए एक एक करके इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

 

2/7

साइको 1960

8 सितंबर 1960 को रिलीज हुई साइको फिल्म बिल्कुल नाम की तरह है. ये एक अमेरिकन हॉरर फिल्म है जो मैरियन के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे Alfred Hitchcock ने डायरेक्ट किया है. आप इस फिल्म की काबिलियत इसे मिले ढेरों अवॉर्ड से लगा सकते हैं. इसे गोल्डन ग्लोब समेत कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

3/7

द नन

साल 2018 में आई फिल्म एक सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है. जिसे जो कोरिन हार्डी ने डायरेक्ट किया था. इसका दूसरा सीक्वल 2023 में रिलीज हुआ था. कास्ट की बात करें तो इसमे डेमियन बिचिर, तैसा, जोनास ब्लोकेट से लेकर कई स्टार्स रहे हैं. इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीकठाक बिजनेस किया था.  अगर इसे देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा का रुख करना होगा.

4/7

It (2017)

ये बेशक हॉलीवुड फिल्म रही हो लेकिन इसकी चर्चा देश में भी खूब हुई थी. इसे अब तक की डरावनी फिल्मों में शानदार माना जाता है. फिल्म में भेस बदलने वाला जोकर बच्चों को परेशान करता है. फिल्म में ऐसे ऐसे डरावने मोड़ आते हैं कि आप इसे अकेले में देख ही नहीं सकते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

5/7

द कॉन्ज्यूरिंग

द कॉन्ज्यूरिंग अमेरिकी हॉरर फ्रेंचाइजी है जिसे दुनियाभर में सुपरनेचुरल हॉरर फिल्मों में शानदार माना जाता है. इसका पहला पार्ट 2013 में दूसरा 2016 में और तीसरा पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था. इसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

6/7

तुम्बाड

साल 2018 की ये हिंदी भाषी फिल्म है जिसे राही अनिल बर्वे और आनंद गांधी ने मिलकर बनाया था. फिल्म में लीड रोल में सोहम शाह थे और इस फिल्म को अच्छा खासा प्यार मिला था. हाल में ही ये फिल्म री-रिलीज भी हुई थी. ये एक हस्तर नाम के राक्षस पर आधारित है. पहले ये फिल्म अमेजन प्राइम पर थी लेकिन अब इसे हटा दिया गया है.

7/7

1920

बॉलीवुड की अच्छी हॉरर फिल्मों में 1920  की भी गिनती होती है. इसे विक्रम भट्ट ने बनाया था और इसके कई सीक्वल बन चुके हैं. पहली बार ये 2008 में रिलीज हुई, फिर साल 2012 में फिर 2016 में और फिर साल 2018 और 2023 में. इसे आप अमजेन प्राइम पर देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link