New Year पर 15 हजार से कम में लेना चाहते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन, ये हैं सबसे बढ़िया ऑप्शन
Best Smartphone Under 15,000: नया साल कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में अगर आप अपने लिए या अपने दोस्त को गिफ्ट करने के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है. साथ ही इन फोन्स में बेहतरीन फीचर्स भी हैं. आइए आपको इन फोन्स के बारे में बताते हैं.
POCO M6 Plus 5G
इस लिस्ट में पहला नाम POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन का है. यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
Redmi 13 5G
इस लिस्ट में दूसरा नाम Redmi 13 5G फोन का है. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें 6.79 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. आप इसे 13,920 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं.
iQOO Z9 Lite 5G
आईक्यू का यह एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी अच्छा फोन है. इसमें 50+20 MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का कैमरा दिया गया है. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है. इसका प्राइस 11,499 है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
realme NARZO N65 5G
रियलमी की यह फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है. इसमें 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसका प्राइस 12,498 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
Vivo T3 Lite 5G
वीवो के इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसकी MRP 11,748 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.