`भूल भुलैया 3` की सक्सेस पार्टी: 30 साल की तृप्ति डिमरी पर भारी पड़ीं 57 साल की माधुरी दीक्षित, विद्या बालन भी रह गईं पीछे

Bhool Bhulaiyaa 3 Success Party: लुक की बात करें `भूल भुलैया 3` की सक्सेस पार्टी में माधुरी दीक्षित ने सबका ध्यान खींचा. आप कह सकते हैं कि उन्होंने पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ली. तृप्ति डिमरी को भी फेल कर दिया तो विद्या बालन को भी. वह बेहद प्यारे से अंदाज में छा गईं. चलिए दिखाते हैं फोटोज.

Nov 13, 2024, 10:00 AM IST
1/6

भूल भुलैया 3 की धूम धड़ाका वाली पार्टी

'भूल भुलैया 3' दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्म सामने होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. एक बार फिर कार्तिक आर्यन हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ अपने पैर जमाने में कामयाब हुए. अब इस मौके पर 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पार्टी हुई जहां पूरी टीम नजर आईं.

2/6

कौन कौन पहुंचा

कार्तिक आर्यन, सोनू निगम, अनीस बज्मी, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी से लेकर माधुरी दीक्षित भी नजर आईं. माधुरी हसबैंड श्रीराम नैने के साथ दिखीं तो कार्तिक आर्यन भी मम्मी पापा के साथ पार्टी में पहुंचे. सभी सितारों के चेहरे एकदम खिलखिलाते थे.

 

3/6

माधुरी दीक्षित ने लूट ली महफिल

'भूल भुलैया 3' की सक्सेस पार्टी में जिसने महफिल लूटी वो थीं माधुरी दीक्षित. आप धक धक गर्ल का लुक देखने के बाद अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे कि वह 57 साल की हो गई हैं. हर कोई उन्हें देखता रह गया. उनका अंदाज देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि इस सक्सेस पार्टी की सबसे टिमटिमाता सितारा वही हैं.

 

4/6

माधुरी दीक्षित का लुक

माधुरी दीक्षित के लुक की बात करें तो वह स्टाइलिश लुक में दिखीं. ब्लैक पैंट के साथ स्टाइलिश टॉप कैरी किए दिखीं. उनके साथ पति भी मैचिंग आउटफिट में दिखीं. वैसे ज्यादातर सितारे ब्लैक आउटफिट में ही दिखे.

5/6

विद्या बालन का लुक

विद्या बालन की लुक की बात करें तो वह भी प्यारे से लुक में दिखीं. उन्होंने तो पैप्स के सामने ढेर सारी बात भी की और कार्तिक के साथ खूब सारे पोज भी दिए.

 

6/6

तृप्ति डिमरी का स्टाइलिश लुक

वहीं कार्तिक आर्यन की को-स्टार तृप्ति डिमरी भी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. 30 की उम्र में उनकी अदाओं का भी क्या कहना. हर बार की तरह इस बार भी उनका फैशन सेंस गजब रहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link