Bigg Boss 17: इन 5 सेलेब्स को लाने में मेकर्स के छूटे पसीने, क्या इस बार लेंगे एंट्री?

Celebs Who Rejected Bigg Boss: कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें शो में लाने के लिए मेकर्स बेकरार हैं लेकिन हर बार ये शो को रिजेक्ट कर देते हैं. तो क्या इस बार शो के मेकर्स इन्हें एंट्री करा पाने में सक्सेस होंगे.

पूजा चौधरी Sep 29, 2023, 23:18 PM IST
1/5

दिव्यांका हर बार कर देती हैं ना

Divyanaka Tripathi: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की बड़ा चेहरा रही हैं लिहाजा हर साल दिव्यांका को शो में आन के लिए अप्रोच किया जाता है लेकिन खबर है कि हर बार दिव्यांका इसके लिए इंकार कर देती हैं. खबर है कि इस बार भी न्योता उनके पास पहुंचा है.    

2/5

क्या इस बार आएंगे अर्जुन बिजलानी

Arjun Bijlani: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्हें लोग पसंद करते हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग भी है. यही वजह है कि हर बार उन्हें शो में लाने के लिए खूब मशक्कत होती है. लेकिन अर्जुन है कि हां भरते ही नहीं.   

3/5

जेनिफर ने भी शो से कर रखी है तौबा

Jennifer Winget: टीवी के बाद ओटीटी पर भी धाक जमा चुकीं जेनिफर विंगेट को कौन नहीं जानता. उनकी खूबसूरती पर तो खुद सेलेब्स भी फिदा हैं. उनकी फैन फोलोइंग को देखते हुए ही उन्हें बिग बॉस का ऑफर कई बार मिल चुका है लेकिन हर बार वो इसे ठुकरा देती हैं.

4/5

रणविजय को किया जाता रहा है अप्रोच

Rannvijay Singha: एमटीवी शो के विनर, होस्ट और एक्टर रह चुके रणविजय यूथ के बीच आज भी फेमस है. यही वजह है कि रियलिट शो बिग बॉस ने उन्हें कई बार न्योता भेजा है लेकिन रणविजय भी शो में आने से बचते रहे हैं और हर बार वो शो का ऑफर ठुकरा देते हैं.

5/5

मुनव्वर कब मानेंगे?

Munawar Faruqui:  कंगना के लॉकअप में दिखे मुनव्वर फारुखी को भला आज कौन नहीं जानता. पिछले साल भी इनका नाम सामने आया था लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बने. वहीं इस बार भी वही कयास लगाए जा रह हैं लेकिन क्या इस बार मुनव्वर शो में एंट्री ले लेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link