Bihar Board 12th Result 2024: स्मार्टफोन पर ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट, जान लें एक-एक स्टेप

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) पटना ने आज, 23 मार्च को 12वीं परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे सेकेंडरी biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

आरती आज़ाद Sat, 23 Mar 2024-1:51 pm,
1/5

यहां हम आपको परीक्षा के परिणाम चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं. 

 

2/5

Bihar Board 12th Exam 2024: कब हुए थे एग्जाम?

इस साल बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए 13,04,352 छात्र उपस्थित हुए थे.  बीएसईबी 2024 इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई और 12 फरवरी तक जारी रही. सभी परीक्षा दिनों में पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किए गए थे.

3/5

बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को बीएसईबी इंटर एमसीक्यू टाइप के प्रश्नों की आंसर-की जारी की थी और छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था. अब आज दोपहर 1:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. 

4/5

How to Check BSEB 12th Result 2024: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर 'Check Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: रोल नंबर या रोल कोड और पासवर्ड दर्ज करके captcha वेरिफिकेशन पूरा करना होगा. स्टेप 4: अब 'View' बटन पर क्लिक करने के बाद 'Bihar Board Intermediate Result 2024' स्क्रीन पर खुल जाएगा. स्टेप 5: अपना BSEB 12th result चेक करके उसका प्रिंटआउट ले सकेंगे.

5/5

Bihar Board 12th Passing Marks: पास होने के लिए इतने चाहिए नंबर

बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुछ विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 30 नंबर है. साइंस स्ट्रीम में तीन विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 30 अंक है. ये तीन विषय हैं- बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में इंग्लिश, हिंदी और मैथ (एडिशनल सब्जेक्ट) के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 30 नंबर हैं. जबकि, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में स्टूडेंट्स को पासिंग मार्क्स 33 नंबर लाने होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link