बर्मा से आकर बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान, 19 साल में की शादी से मिला धोखा, फिर 43 साल में बन गईं सलमान खान की सौतेली मां

Bollywood First Item Girl Helen: बॉलीवुड की पहली `आइटम गर्ल` हेलेन आज अपना 85वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि उनके बर्मा से भारत आने के सफर पर. साथ ही जानते हैं कि कैसे वह 43 साल की उम्र में सलमान खान की सौतेली मां बनीं.

मृदुला भारद्वाज Tue, 21 Nov 2023-11:54 am,
1/8

हेलन सेलिब्रेट कर रहीं 85वां जन्मदिन

बॉलीवुड की पहली 'आइटम गर्ल' और 'डांसिंग क्वीन' हेलेन 21 नवंबर 2023 को अपना 85वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 1938 को बर्मा के रंगून में जन्मीं हेलेन किस तरह बॉलीवुड तक पहुंचीं? कैसे उन्होंने बॉलीवुड अपनी अलग पहचान बनाई?  काफी छोटी उम्र से ही मुश्किलों और दुखों का सामना कर रही हेलेन का जीवन काफी तकलीफों से भरा रहा है. आइए उनके सफर पर एक नजर डालते हैं.

2/8

मुश्किलों भरा हेलेन का बचपन

हेलेन तब 3 साल की थीं, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद हेलेन की मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से विवाह कर लिया था. सेंकेड वर्ल्ड वार के वक्त हेलेन के सौतेले पिता की भी मौत हो गई. जब जापान ने बर्मा पर कब्जा किया तो हेलेन के परिवार ने भारत आने का फैसला किया. हेलेन का परिवार भूख-प्यास और ना जाने कितनी तकलीफें झेलते हुए भारत पहुंचा था. इस दौरान हेलेन की मां का मिसकैरेज भी हो गया था. बर्मा से आते वक्त हेलेन के भाई की मौत भी हो गई थी.

 

3/8

छोटी उम्र में शुरू कर दिया था काम

हेलेन ने छोटी उम्र में ही घर चलाने के लिए फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया. हेलेन ने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की. हेलेन को 19 साल की उम्र में फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में बड़ा ब्रेक मिला. इस फिल्म के गाने 'मेरा नाम चिन चिन चू' ने उनकी किस्मत बदल दी. और इस तरह हेलेन बॉलीवुड की पहली 'आइटम गर्ल' बन गईं.

4/8

बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल बनीं

इसके बाद हेलेन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हेलेन अपने करियर में  'सुकू सुकू', 'आ जाने जां', 'महबूबा ओ महबूबा', 'ये मेरा दिल यार का दीवाना', 'पिया तू अब तो आजा' 'यम्मा यम्मा', 'ओह हसीना जुल्फों वाली' समेत न जाने कितने ही सुपरहिट गाने दिए. डांस के अलावा हेलेन ने 'गुमनाम', 'चाइना टाउन', 'सच्चाई' और 'छोटे सरकार' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की.

5/8

19 साल की उम्र में कर ली शादी

हेलेन का फिल्मी करियर भले ही शानदार रहा हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी तकलीफों भरी रही है. 19 साल की उम्र में हेलेन ने अपने 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की. लेकिन हेलेन के 35वें जन्मदिन पर उनकी शादी टूट गई. पीएन अरोड़ा ने हेलेन की अच्छी कमाई का जमकर फायदा उठाया. पति का खर्च उठाने में हेलेन दिवालिया तक हो गई थी.

6/8

चार बच्चों के पिता से हुआ प्यार

पीएन अरोड़ा से तलाक के बाद हेलेन अकेली पड़ गई थी. बढ़ती उम्र में उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था. 1962 में फिल्म 'काबिल खान' के दौरान हेलेन की मुलाकात सलमान खान के पिता सलीम खान से हुई. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. सलीम खान पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे.

7/8

43 साल की उम्र में की दूसरी शादी

सलमान खान की मां ने सलीम और हेलेन की शादी पर ऐतराज जताया था, लेकिन फिर भी 43 साल की उम्र में हेलेन ने सलीम खान से शादी कर ली. कुछ वक्त तक हेलेन से नाराज रहने के बाद सलमा और उनके चारों बच्चों ने हेलेन को अपना लिया.

8/8

फिल्म में निभाया सलमान खान की मां का रोल

हेलेन ने फिल्म में सलमान खान की मां का रोल भी निभाया है. हेलेन ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान की मां की भूमिका अदा की. हेलेन ने फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' और 'मोहब्बतें' में कैमियो भी किया. साल 1999 में हेलेन को पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link