बॉलीवुड की वो फ्लॉप हीरोइन.. जिसने 13 साल के करियर में दी सिर्फ 1 ब्लॉकबस्टर; इंडस्ट्री से लिया ब्रेक और बन गईं व्लॉगर
Guess This Bollywood Flop Actress: बॉलीवुड एक ऐसी जादुई दुनिया है, जिसमें कब किसकी किस्मत चमक जाए कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. जहां कोई सड़क से उठकर स्टार बन जाता है तो कोई स्टार बनने के बाद सड़क पर आ जाता है. वैसे तो बॉलीवुड पर हमेशा ही नेपोटिज्म के आरोप लगे हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि अच्छे खासे फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी करियर फ्लॉप ही रहा. आज हम आपको एक ऐसी ही हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने 13 साल के करियर में कई फिल्में की, लेकिन सिर्फ 1 हिट दे पाई और अब उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है.
बॉलीवुड की फ्लॉप हीरोइन
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स आए और गए. कुछ ने इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी ऐसी छाप छोड़ी, जिसको भूल पाना आसान नहीं और कुछ ऐसे रहे, जो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. लेकिन इन सितारों में कुछ ऐसे एक्टर-एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में सालों बिता दिए और पहचान भी बनाई, लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसकी चाह में उन्होंने इस सफर की शुरुआत की थी. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शानदार फिल्मी बैकग्राउंड फिर भी उनका करियर पार नहीं लग पाया.
कौन है ये एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल पहले की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने खूब नाम और शोहरत कमा ली, लेकिन अपना नाम कभी हिट फिल्में देने वाली सितारों में शामिल नहीं कर पाईं. हालांकि, उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उनके फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. इसलिए अब अपने फैंस से जुड़ने के लिए एक्ट्रेस ने अपने प्रोफेशन में थोड़ा बदलाव करते हुए यूट्यूब चैनल खोल लिया.
13 साल के करियर में दी सिर्फ 1 हिट फिल्म
हम यहां ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की बात कर रहे हैं. 36 साल की परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' से की थी. उनको इंडस्ट्री में 13 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने 15 से ज्यादा फिल्में की, जिनमें से ज्यादातर फ्लॉप ही रहीं बस एक सुपरहिट हुई और वो थी ‘गोलमाल अगेन’. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने नए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और अपना पहला व्लॉग भी शेयर किया, जो 1 मिनट 3 सेकंड का है, जिसमें उन्होंने काफी सारी बातें की.
हाल ही में शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल
परिणीति ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वे हमेशा से एक निजी जीवन जीती आई हैं. भले ही वे एक पब्लिक फिगर हैं और कैमरों के सामने रहती हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवन का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा ही सोशल मीडिया पर साझा किया है. वे आगे कहती हैं, 'अब मैं अपनी लाइफ में कई तरह की चीजें करती हूं. मैं रोमांचक काम करती हूं, स्कूबा डाइविंग करती हूं, पढ़ती हूं और हर वक्त गाती रहती हूं. मैं अक्सर स्टूडियो में भी रहती हूं. आजकल मेरी लाइफ में इतनी चीजें हो रही हैं कि अब मैंने सोचा कि इन सबको अपने फैंस के साथ शेयर करूं और अब मैं इसके लिए तैयार हूं'.
परिणीति चोपड़ा का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर परिणीति चोपड़ा के काम की बात करें तो उन्होंने ‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘दावत-ए-इश्क’, ‘किल दिल’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘कोड नेम तिरंगा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उनको आखिरी बार इस साल रिलीज हुई ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया, लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ नजर आए थे.