छठ पर 4 राशियों को मिलेगा धन-वैभव, संतान सुख का आशीर्वाद, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल

Today`S Horoscope 07 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope (ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : 7 नवंबर गुरुवार के दिन चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे. कार्तिक शुक्ल मास की षष्ठी तिथि यानी कि आज के दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, सूर्यास्त के बाद पारंपरिक तौर तरीके का पालन करते हुए मन्नत की कोसी भी भरी जाती है. सूर्य देव और छठी मैया का पूजन करने से आरोग्यता, वैभव और संतान सुख का आशीर्वाद मिलेगा. ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन.

श्रद्धा जैन Nov 07, 2024, 05:35 AM IST
1/12

मेष राशि

मेष राशि के लोग कार्यों की रूपरेखा तैयार कर लें,  कैसे क्या और किसको करना है आदि बातें पहले से ही सुनिश्चित कर लें. व्यापारी वर्ग फैसला सोच-समझकर करें, पेमेंट लेने-देने के मामले में तो आपको जल्दबाजी बिलकुल भी नहीं दिखानी है. दोस्तों के साथ हुई अनबन के कारण मन उदास रहेगा. युवा वर्ग काम पर ध्यान लगाने का प्रयास तो करेंगे लेकिन इसके बाद भी आपका मन भटका हुआ नजर आएगा. पैसों का आवागमन रहेगा, पति पत्नी दोनों मिलकर घर की स्थिति को बैलेंस करके चलने का प्रयास करेंगे. सेहत की बात करें तो जो लोग लैपटॉप पर काम करते हैं, उन्हें आंखों और सिर दर्द की समस्या होने की आशंका है.

2/12

वृष राशि

इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर पर्सनल बातों का जिक्र करने से बचना है, कोशिश करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स न होने दे. कारोबार में नए व्यक्ति को जोड़ना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. घर में बिजली से जुड़े पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की शुरुआत कर सकते हैं. एक साथ दो नाव पर सवार होना आपके लिए महंगा पड़  सकता है, फिर चाहे वह कोई रिश्ता हो या काम इसलिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से भी दूर रहें. थकान का अनुभव होने से पैर और बदन दर्द होने की आशंका है.

3/12

मिथुन राशि

नौकरी में आप बदलाव करने के लिए समय अनुकूल है इसलिए मिथुन राशि के लोग प्रयास करना शुरू करें. कोई ग्राहक या क्लाइंट आपके पास निवेश के लिए प्रोजेक्ट लेकर आ सकता है, जिसमें सोच समझ कर ही निवेश करें. पैसों का लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, घर पर किसी की कमी खल सकती है. स्किन केयर करें, पानी अधिक मात्रा में पीते रहे और किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें जिससे स्किन हाइड्रेट रहें.

4/12

कर्क राशि

इस राशि के लोगों की बॉस संग जरूरी चर्चा को लेकर बैठक हो सकती है, जहां आप खुलकर अपने विचारों को रखेंगे और संभवतः बॉस भी आपकी बातों को मानेंगे. कार्यस्थल पर किसी विरोधी से लड़ाई-झगड़ा होने की आशंका है. पारिवारिक किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण अस्पताल जाना पड़ सकता है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, प्रेम प्रसंग के कारण उनका ध्यान भटक सकता है. उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए संतान पर बहुत ज्यादा प्रेशर डालने से बचना होगा. सेहत का ध्यान रखें किसी भी तरह का भार लेने से बचना है.

5/12

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग योजना बनाकर कार्य करने पर फोकस करें. व्यापारी वर्ग जोखिम पूर्ण कार्यों से डरे नहीं क्योंकि रिस्क लेने के बाद ही आप बड़ा लाभ अर्जित कर सकेंगे. यदि किसी सदस्य से मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा. युवा वर्ग को यात्रा के दौरान सजग रहना है, सेहत पर ध्यान देने के साथ-साथ सामान पर भी निगरानी रखें. पारिवारिक जिम्मेदारियां के प्रति गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने से घर के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. सेहत को ध्यान में रखते हुए खानपान पर ध्यान दे, नहीं तो स्वास्थ्य संबंधित समस्या बढ़ सकती है.

6/12

कन्या राशि

इस राशि के लोग ऑफिशियल पेंडिंग कार्यों को करने की शुरुआत करें, दिन शुभ है आपके सारे काम बनेंगे. व्यापारी वर्ग पुराने कार्यों के साथ नए व्यापार को शुरू करने का विचार बना सकते हैं. पैतृक संपत्ति संबंधित से जुड़े विवाद सुलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवा वर्ग वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज पूरे रखें और उन्हें समय रहते ही रिन्यूअल करा लें, क्योंकि दस्तावेज अपडेट न होने के कारण आपको आर्थिक दंड देना पड़ सकता है. पैसों को लेकर घर पर ही किसी से बहस बाजी होने की आशंका है, रिश्ते के आगे पैसे को तूल देने से बचना है. सेहत आपकी आज के दिन ठीक रहेगी.

7/12

तुला राशि

तुला राशि के लोग शांत मन के साथ काम करें क्योंकि हड़बड़ाहट में काम करने से कार्य में त्रुटि  पाए जाने की आशंका है. ग्रहों की चाल को देखते हुए कार्यस्थल पर पैसों की गड़बड़ी होने की आशंका है, इसलिए व्यापारी वर्ग समझदारी से काम लें. युवा वर्ग को दोस्तों यारों से अपेक्षा कम रखनी है क्योंकि अपेक्षा पूरी न हो पाने के कारण आप थोड़ा मायूस हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने के लिए जीवनसाथी की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. योग और प्राणायाम से दिन की शुरुआत करें इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं.

8/12

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोगों को नई कार्य और जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है, आपको नए पद का कार्यभार भी सौंपा जा सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है. विद्यार्थी वर्ग को सेहत का ध्यान रखना है, खासतौर से जिन लोगों की परीक्षाएं चल रही है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे, उनकी ओर से सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा. खांसी के कारण गले में दर्द, सीने में जकड़न होने की आशंका है.

 

9/12

धनु राशि

धनु राशि के लोगों को बाहरी व्यक्ति से ऑफिस की जानकारी शेयर करने से बचना है. व्यापारी वर्ग को बात बहुत सोच समझकर करनी है, अपनी कार्य क्षमता का आकलन करने के बाद ही ग्राहकों को कमिटमेंट दे. राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को जनता से अच्छा रिस्पांस मिलने की संभावना है. युवा वर्ग दूसरों के विवादित मामलों से खुद को दूर रखें क्योंकि आपके साथ आपके परिवार के लोगों को भी शर्मिंदा होना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो वाहन प्रयोग में सावधानी बरतनी है, आज के दिन खुद ड्राइव करने से भी बचना है.

10/12

मकर राशि

इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र के नियमों का पालन करें क्योंकि आपसे ईर्ष्या करने वाले लोग आपकी कमियों को बॉस तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं. जो लोग स्क्रैप माल खरीद कर उसे पुनः बेचते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होने की संभावना है. लव कपल्स के बीच अहंकार का टकराव होने से बातचीत बंद हो सकती है. पारिवारिक वाद-विवाद की स्थिति में आप चुप रहें, बड़ों की बातों में दखलअंदाजी तो बिल्कुल न करें. सेहत की बात करें तो शारीरिक कष्ट में राहत मिलेगी, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप लापरवाह हो जाए और अपना ध्यान रखना बंद कर दे.

11/12

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों से कोई बड़ी गड़बड़ होने की आशंका है, जिसका नकारात्मक असर आपके करियर पर भी पड़ सकता है. लोहा और हार्डवेयर के व्यापारियों को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना है, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग अपना सभी लिखित कार्य पूरा रखें क्योंकि आज अचानक से नोटबुक जांची जा सकती है. पारिवारिक माहौल ठीक-ठाक रहेगा, पिता के संपर्क में रहे और दिन का कुछ समय उनके साथ बैठकर जरूर व्यतीत करें. जो लोग जिम या एक्सरसाइज करते हैं, उन्हें नसों में खिंचाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है कोशिश करें कि आज के दिन कोई भी स्ट्रेचिंग वाली एक्सरसाइज न करें.

12/12

मीन राशि

इस राशि के अधिकारी वर्ग बेवजह अधीनस्थों पर रौब दिखाने जैसी गलती करेंगे, जिससे आपको बचना है. व्यापारिक उद्देश्य से यात्रा करनी पड़ सकती है. यदि आप पार्टनरशिप में काम करते हैं, तो पार्टनर को भी साथ जरूर ले जाएं. युवा वर्ग की दिनचर्या बड़ी व्यस्त रहने वाली है, आज काम के चलते पर्सनल प्लान को भी कैंसिल करना पड़ सकता है. संतान की किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ बहस बाजी होने की आशंका है. ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें क्योंकि जुकाम, बुखार होने की आशंका है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link