पूर्व PM मनमोहन सिंह के घर पहुंची सोनिया गांधी, सामने आईं इमोशनल कर देने वाली तस्वीरें

Sonia Gandhi at Akhand Path: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की स्मृति में उनके आवास पर अखंड पाठ रखा गया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री के घर आयोजित अखंड पाठ में शामिल हुए और दोनों ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

1/5

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश में कई आर्थिक सुधार हुए. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कुछ अन्य नेता शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित ‘अखंड पाठ’ (गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) में शामिल हुए. 

 

2/5

सोनिया और खड़गे ने मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर सबसे पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर परिवार से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे.

 

3/5

उनके आवास ‘3 मोतीलाल नेहरू मार्ग’ पर उनकी स्मृति और सम्मान में शुक्रवार को ‘अखंड पाठ’ का आयोजन किया गया. 

 

4/5

इस मौके पर उनकी पत्नी गुरशरण कौर, परिवार के कई अन्य सदस्यों के अलावा सोनिया गांधी, खरगे, अंसारी तथा कुछ अन्य लोग शामिल हुए. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने ‘अखंड पाठ’ के दौरान सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ के कुछ अंश का पाठ किया.

5/5

मनमोहन सिंह का बीते 26 दिसंबर को 92 साल की आयु में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को निगमबोध घाट पर किया गया. घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था. हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link