IND vs SA: फेयरवेल सीरीज में डीन एल्गर ने मचाया धमाल, शतक जड़कर भारतीय बॉलर्स का बढ़ाया काम

IND vs SA 1st Test : ओपनर डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में शतक जड़ा. एल्गर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे. एल्गर ने भारतीय बॉलर्स को जमकर परेशान किया और दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को बढ़त दिला दी.

तरुण वत्स Wed, 27 Dec 2023-10:06 pm,
1/7

सेंचुरियन में डीन एल्गर ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में शतक जड़ा. एल्गर दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोके जाने तक 140 रन बना चुके थे. एल्गर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे. 

2/7

एल्गर-बेडिंगम ने जोड़े 131 रन

डीन एल्गर ने टोनी डी जोरजी (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. इसके बाद डेविड बेडिंगम (David Bedingham) के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप की. बेडिंगम ने 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए. भारत की पहली पारी 245 रन पर सिमटी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए. इससे मेजबान टीम के पास 11 रन की बढ़त हो गई है.

3/7

डेब्यू टेस्ट में बेडिंगम का कमाल

डेविड बेडिंगम अपने करियर का पहला ही इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. उन्होंने भारतीय बॉलर्स का डटकर सामना किया. बेडिंगम ने इसी बीच अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी जमाया. भारत के लिए दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया. 

4/7

बुमराह ने तोड़ी एल्गर-टोनी की साझेदारी

पेसर जसप्रीत बुमराह ने एल्गर और टोनी डी जोरजी की खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट पारी के चौथे ओवर में 11 के स्कोर पर गिरा, जब सिराज ने ओपनर ऐडन मार्कराम (5) को विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराया. इसके बाद टोनी डी जोरजी और डीन एल्गर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. इस साझेदारी को बुमराह ने टोनी को आउट कर तोड़ा. फिर उन्होंने कीगन पीटरसन (2) को बोल्ड किया. टोनी ने 62 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

5/7

सिराज ने दिलाई बड़ी सफलता

पेसर मोहम्द सिराज ने फिर बड़ी सफलता दिलाई, जब उन्होंने पारी के 61वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड बेडिंगम (56) को बोल्ड किया. डेविड और एल्गर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की. प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर काइल वेरेन (4) को आउट किया.

6/7

सेंचुरियन का सेंचुरियन केएल राहुल

इससे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में दो शतक जड़ने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 123 रनों की पारी खेली थी. अब वह इसी मैदान पर 101 रन बनाकर लौटे जिससे ये मुकाम हासिल किया. 

7/7

विराट की बराबरी

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की बराबरी कर ली. साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले एशियाई बल्लेबाजों में टॉप पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आता है. सचिन ने 5 शतक साउथ अफ्रीका में जड़े हैं. वहीं, पाकिस्तान के अजहर महमूद और श्रीलंका के तिलकरत्ने समरवीरा, भारत के धुरंधर विराट कोहली और अब केएल राहुल ने 2-2 शतक साउथ अफ्रीका में लगा दिए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link