सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश के ये 9 शहर भी हैं सबसे प्रदूषित; आप भी तो नहीं रहते यहां

Most Polluted Cities: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बनी हुई है और पिछले कुछ दिनों से हवा ज्यादा ही जहरीली हो गई है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि ये हालात अभी हैं. अक्टूबर महीने में भी प्रदूषण की समस्या रही और सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) ने 10 शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा.

सुमित राय Nov 10, 2024, 13:39 PM IST
1/7

दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) के विश्लेषण के अनुसार, अक्टूबर में दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां औसत PM2.5 सांद्रता 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी.

2/7

दिल्ली के बाद इन शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण

दिल्ली के बाद गाजियाबाद 110 और मुजफ्फरनगर 103 पर था. CREA ने देश के 263 शहरों की निगरानी की.

3/7

एनसीआर के इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) के अनुसार, अक्टूबर में भारत के सभी शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से थे.

4/7

देश के ये 9 शहर सबसे प्रदूषित

विश्लेषण के अनुसार, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, नोएडा, मेरठ, चरखी दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और बहादुरगढ़ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं. ये सभी शहर एनसीआर के हैं.

5/7

GRAP लागू होने के बावजूद प्रदूषण

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) ने कहा, '15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू होने के बावजूद यह खतरनाक रैंकिंग बनी हुई है.'

6/7

दिल्ली को छोड़ सभी महानगरों में हवा साफ

CREA ने कहा, 'दिल्ली को छोड़कर, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे सभी अन्य महानगर अक्टूबर में PM2.5 के मान को राष्ट्रीय मानक से नीचे बनाए रखने में कामयाब रहे.'

7/7

प्रदूषित शहरों की सूची में UP सबसे ऊपर

CREA ने कहा कि इस साल पहली बार, उत्तर प्रदेश भारत के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर रहा, जिसमें राज्य के छह शहर सूची में शामिल हैं. उसके बाद हरियाणा के तीन शहर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link