Lok Sabha Chunav 2024: 100 साल के ढाई लाख दादा-दादी भी डालेंगे वोट, 48044 थर्ड जेंडर

Lok Sabha Election Latest Updates: देश में आम चुनाव की रणभेरी बज गई है. देश का आम चुनाव सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. मतगणना 4 जून को होगी. यानी लोकसभा चुनाव के चुनावी नतीजे चार जून को आएंगे. चुनाव आयोग (EC) ने लोकसभा चुनाव के साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 2024 के लोकसभा चुनावों में वोटर लिस्ट (voter list 2024) और आंकड़ों का डाटा शेयर किया है. उसमें हमारे पाठकों के लिए बहुत सारी रोचक जानकारी है. आम चुनाव के जरिए देश के 96 करोड़ 88 लाख मतदाता, 543 सांसदों का चुनाव करेंगे. देश में कुल 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं. देश में कुल 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी तैनात हैं. आयोग ने चुनाव कराने के लिए 55 लाख से ज्यादा ईवीएम का इंतजाम किया है. वहीं आयोग के पास 4 लाख गाड़ियां तैयार खड़ी हैं.

1/7

लोकतंत्र का महापर्व

देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान करते ही आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है. 

2/7

2024 में मतदाताओं का कुल आंकड़ा

लोकतंत्र के इस महापर्व यानी 2024 के आम चुनाव में 96.88 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 88.35 लाख है. फर्स्ट टाटम वोटर्स की बात करें को 18-19 आयु वर्ग के 1 करोड़ 84 लाख नए मतदाता हैं. 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के 1 करोड़ 85 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं शतायु मतदाताओं की बात करें तो भारत में 100 साल या 100 साल से अधिक उम्र के 2 लाख 38 हजार मतदाता भी राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में अपनी आहुति डालेंगे. भारत में वर्तमान में 20 से 29 साल के एज ग्रुप के मतदाताओं की संख्या 19 करोड़ 74 लाख है. वहीं जेंडर रेशियो यानी लिंगानुपात 948 हैं. 

3/7

पुरुष-महिला और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या

देश में कुल मतदाता 96.88 करोड़ हैं. इसमें 49 करोड़ 72 लाख पुरुष मतदाता, वहीं  47 करोड़ 15 लाख महिला मतदाता और  48044 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने वोट से देश की नई सरकार चुनेंगे.

4/7

जेंडर रेशियो

देश के 12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. वोटर लिस्ट के हिसाब से यहां जेंडर रेशियो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. भारत के मतदाताओं के जेंडर रेशियो की बात करें तो 2019 में ये 928, 2020 में 932, 2021 में 935, 2022 में 940, 2023 में 940 और 2024 में 948 है.

5/7

ताजा आंकड़े

दिव्यांग मतदाता 88 लाख 35 हजार, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं का आंकड़ा 1 करोड़ 85 लाख है. वहीं 100 साल से ऊपर के 2 लाख 38 हजार मतदाता भी 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आपको बताते चलें कि इनमें से कुछ वोटर्स ऐसे हैं जिन्हें आजादी के बाद यानी पहली लोकसभा से वोट डालने का सौभाग्य मिला है.

6/7

2019 और 2024 के चुनाव में कितना आंकड़ा बढ़ा?

First time voters: 2019 में फर्स्ट टाइम वोटर 1.5 करोड़ थे 2024 में ये आंकड़ा 1.85 करोड़ है.

Third gender voters: 2019 में थर्ड जेंडर  मतदाता 39,683 थे 2024 में ये आंकड़ा 48,044 है.

दिव्यांग मतदाता: 2019 में 45 लाख, 64 हजार थे. वहीं 2024 में ये आंकड़ा 88 लाख, 35 हजार है.

 

7/7

यूथ की ताकत समझिए

2024 में 18-19 साल की उम्र वाले एक करोड़ 84 लाख मतदाता है. वहीं 20 से 29 साल के मतदताओं की बात करें तो 19 करोड़ 74 लाख मतदाता नई सरकार चुनने के लिए वोट देंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link