Lok Sabha Chunav 2024 Voting: दुल्हन आई, दूल्हा भी आया... भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखिए

Lok Sabha Chunav Voting Phase 1: आज पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग साढ़े छह बजे ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उन लोगों में से रहे जिन्होंने ठीक 7 बजते ही मतदान किया. चुनाव की झलकियां देखिए.

अनुराग मिश्र Apr 19, 2024, 14:00 PM IST
1/7

शादी कर जोड़ा भी पहुंचा

उत्तराखंड से यह दिलचस्प तस्वीर आई है. पौड़ी जिले के विकासखंड कोट में दुल्हन सोनाली ने किया मतदान. 

2/7

दूसरा काम बाद में

बीकानेर में ताऊ अपना ऊंट लेकर ही वोट डालने पहुंचे. सबने यही कहा कि आज पहले मतदान फिर दूसरा काम. 

3/7

दुल्हन भी आई वोट डालने

उत्तर प्रदेश में आज मुजफ्फरनगर के एक मतदान केंद्र पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची.

4/7

ये मेघालय के मुख्यमंत्री हैं

जी हां, मेघालय के मुख्यमंत्री वोट डालने सुबह साढ़े छह बजे ही पहुंच गए थे. उन्हें लगा कि वह सबसे पहले वोट डालेंगे और मेडल मिलेगा लेकिन मतदान केंद्र पर 200 लोग पहुंचे हुए थे. हालांकि सीएम खुद गाड़ी चलाकर आए थे. उन्होंने बताया कि ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को वोट डालने के लिए छुट्टी दे दी है. 

5/7

रजनी ने किया मतदान

एक्टर रजनीकांत ने सुबह 8 बजे के करीब चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की. 

6/7

आज पहला काम मतदान

नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज ठीक 7 बजे मतदान किया. उन्होंने कहा कि मतदान अपना अधिकार है. 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए आज मैंने पहला काम मतदान किया है.

7/7

चिदंबरम भी सुबह-सुबह पहुंचे

वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा... यह चुनाव का पहला चरण है... आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link