Photos: दुनिया के सबसे महंगे 5 हीरे, जिन्हें खरीदने के लिए बिक जाएगी पूरी संपत्ति; फिर भी हाथ नहीं आएंगे

World Most Expensive Diamonds: दुनिया में अगर सबसे महंगी धातुओं की बात की जाए तो हीरा निश्चित रूप से पहले स्थान पर आते हैं. दुनिया में ऐसे-ऐसे हीरे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए पूरे कुनबे की संपत्ति बेचनी पड़ जाए तो भी ले नहीं पाएंगे. आइए ऐसे ही 5 महंगे हीरों को बारे में आपको बताते हैं.

देविंदर कुमार Nov 02, 2024, 16:11 PM IST
1/5

कोहिनूर हीरा

दुनिया का सबसे महंगा हीरा कोहिनूर है, जो भारत की धरोहर है लेकिन बाद में मुगलों, ईरानियों और अंग्रेजों के हाथ में से होते हुए अब यह ब्रिटेन के राजा के मुकुट की शोभा बढ़ा रहा है. इस हीरे की वास्तविक कीमत तो किसी को नहीं पता लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि यह करीब 1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 70 अरब रुपये से ज्यादा का होगा.

 

2/5

कलिनन डायमंड

महंगे हीरों की कड़ी में दूसरा स्थान कलिनन डायमंड का आता है. इस हीरे की कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर आंकी जाती है. भारतीय करंसी में बात करें तो यह कीमत लगभग 31 अरब रुपये के पास पहुंच जाती है. 

 

3/5

द होप हीरा

इस कड़ी में तीसरा नाम द होप हीरे का आता है. इस हीरे को दुनिया का तीसरा सबसे महंगा डायमंड माना जाता है. इस हीरे के दाम की बात करें तो यह लगभग 350 मिलियन डॉलर यानी 25 अरब रुपये मानी जाती है. 

 

4/5

डी बीयर्स कैंटेनरी हीरा

दुनिया में कीमत के मामले में दुनिया के चौथे महंगे हीरे का डी बीयर्स कैंटेनरी है. इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 90 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जाती है. इस हीरे को खरीदना भी दुनिया के अधिकतर लोगों के बूते से बाहर है.

 

5/5

पिंक स्टार हीरा

दुनिया में सबसे महंगे हीरों की सूची में यह पांचवे नंबर पर आता है. इस हीरे का नाम पिंक स्टार है. यह एक दुर्लभ हीरा है, जो बहुत कम मिलता है. यही वजह है कि यह इतना महंगा है. इस हीरे की कीमत करीब 71 मिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जाती है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link