New Movies and Web Series: हो जाएं तैयार, सितंबर में आ रही हैं क्राइम, रोमांस-सस्पेंस से भरपूर ये फिल्में और सीरीज

New Movies Web Series on OTT in September: सितंबर का महीना खूब एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. क्योंकि एक बार फिर से वेब सीरीज ही नहीं बल्कि फिल्मों का भी ओटीटी पर जमावड़ा लगने वाला है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारों की नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आइए, यहां देखते हैं कौन-सी वेब सीरीज और कौन-सी फिल्म किस तारीख को स्ट्रीम होने जा रही है.

प्राची टंडन Aug 31, 2023, 07:20 AM IST
1/5

स्कैम 2003: हंसल मेहता की नई क्राइम ड्रामा सीरीज स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी 1 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में हजारों करोड़ के स्टैंप पेपर घोटाले की कहानी दिखाई जाएगी. 

2/5

द फ्रीलांसर: अनुपम खेर, मोहित रैना स्टारर सीरीज द फ्रीलांसर एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे धोखे से आंतकवादी शादी करके सीरिया ले जाते हैं. सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज 1 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

3/5

फ्राइडे नाइट प्लान: जूही चावला औऱ बाबिल खान की फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान भी 1 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म में दो भाई किस तरह से मां की गैरमौजूदगी में पार्टी का प्लान बनाते हैं, वह दिखाया गया है. 

4/5

हड्डी: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी एक बॉलीवुड स्टाइल वाली क्राइम थ्रिलर है. फिल्म एक ट्रांसजेंडर की लाइफ को दिखाती है, कि कैसे वह अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ी. हड्डी 7 सितंबर को जी 5 पर स्ट्रीम होगी. 

5/5

जाने जाना: करीना कपू खान फिल्म जाने जाना से ओटीटी पर कदम रखने जा रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link