`गेम चेंजर` में कियारा को मिली सबसे कम फीस, राम चरण ने वसूली बड़ी मोटी रकम; तो डायरेक्टर ने खुद के लिए की कटौती

Game Changer Star Cast Fees: टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी नई फिल्म `गेम चेंजर` को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. राम चरण की ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म की स्टार कास्ट के साथ-साथ दर्शक भी इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मेगा बजट फिल्म के लिए राम चरण ने अपनी फीस में कितनी कटौती की है, चलिए बताते हैं.

वंदना सैनी Jan 03, 2025, 12:12 PM IST
1/5

राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म

साउथ की फिल्मों का क्रेज अब नॉर्थ इंडिया में भी तेजी से बढ़ रहा है. इस क्रम में राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. हालांकि, ये फिल्म पहले 2023 में रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे 2024 में पोस्टपोन किया गया और अब ये फिल्म 2025 के शुरुआती महीने में ही रिलीज की जा रही है, जिसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है.

2/5

2025 की पहली मेगा बजट फिल्म

इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म के गानों को बनाने में 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. फिल्म में कुल चार गाने हैं और गानों का बजट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए. गेम चेंजर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्शन सीन और ग्राफिक्स पर खास ध्यान दिया गया है. फिल्म में राम चरण ने सबसे ज्यादा फीस ली है. आइए जानते हैं राम चरण, कियारा और डायरेक्टर शंकर की फीस के बारे में.

3/5

गेम चेंजर में राम चरण की फीस

फिल्म में राम चरण का जबरदस्त एक्शन मोड देखने को मिलेगा. वहीं, अगर उनकी फीस की बात करें, तो ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण ने इस फिल्म के लिए करीब 65 करोड़ रुपये फीस ली है. हालांकि, पहले उनकी फीस इससे ज्यादा थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद राम चरण ने अपनी फीस में कटौती की. ये कदम उन्होंने फिल्म के निर्माता के साथ समझौते के तहत उठाया. 

4/5

कितनी है कियारा की फीस?

कियारा आडवाणी की फीस के बारे में बात करें तो जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 'गेम चेंजर' के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. कियारा की फीस फिल्म के स्टार कास्ट के मुकाबले कम है, लेकिन ये उनके अभिनय और फिल्म के रोल के हिसाब से सही माना जा रहा है. ये फिल्म राम चरण और कियारा की दूसरी फिल्म है और दोनों के फैंस बड़े पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हैं. 

5/5

फिल्म के डायरेक्टर शंकर की फीस

आखिर में बात करते हैं फिल्म के डायरेक्टर शंकर की. इन्होंने भी अपनी फीस में कटौती की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंकर ने इस फिल्म के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव के कारण प्रोडक्शन की लागत बढ़ गई थी, जिसके बाद शंकर ने अपनी फीस में भी कमी करने का फैसला लिया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link