बहुत काम की है Google Docs की ये ट्रिक, फोटो में जुड़ जाएगा कैप्शन, कैसे?

Google Docs Useful Feature: गूगल डॉक्स एक बहुत ही यूजफुल ऐप है. कई यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. यह गूगल का इन हाउस ऐप है यानी कि इसे गूगल ने ही डेवलप किया है. यह ऐप लोगों को अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स बनाने की सुविधा देता है, जिसमें टेम्पलेट्स, रेज्यूमे समेत कई तरह के डॉक्यूमेंट्स शामिल होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप गूगल डॉक्स ऐप की मदद से किसी भी फोटो में कैप्शन शामिल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

रमन कुमार Dec 10, 2024, 23:21 PM IST
1/5

Google Docs के फीचर्स

Google Docs ऐप में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता. इसलिए वे इनका लाभ भी नहीं उठा पाते. गूगल डॉक्स का ऐसा ही एक फीचर है, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो में कैप्शन शामिल कर सकते हैं. 

 

2/5

कैप्शन क्या होता है?

कैप्शन एक छोटा सा टेक्सट होता है, जो किसी फोटो या वीडियो के नीचे दिया जाता है. ऐसा कह सकते हैं कि यह एक छोटी सी डिटेल होती है जो कंटेंट के बारे में जानकारी प्रदान करती है. 

 

3/5

समझने में मदद

कैप्शन लोगों को यह समझने में मदद करता है कि फोटो या वीडियो में क्या दिखाय जा रहा है. उदाहरण के लिए अगर किसी फोटो को देखकर यह समझने में मुश्किल हो रही है कि फोटो में क्या दिखाया गया है तो कैप्शन उसके बारे में समझाता है. 

 

4/5

फोटो में कैप्शन जोड़ने का तरीका

आप जहां फोटो और कैप्शन चाहते हैं, वहां क्लिक करें. फिर Insert उसके बाद Table पर जाएं और 1x2 का टेबल चुनें. टेबल के ऊपरी सेल में अपनी फोटो जोड़ें. 

 

5/5

कैप्शन लिखें

टेबल के निचले वाले सेल में अपना कैप्शन लिखें. फिर टेबल पर राइट-क्लिक करें और टेबल प्रॉपर्टीज चुनें. इसके बाद टेबल बॉर्ड को 0 pt पर सेट करें ताकि बॉर्डर दिखाई न दे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link