गुरु, शनि और राहु-केतु मिलकर संवारेंगे 3 राशि वालों की तकदीर, 2025 में होगी जबदस्त तरक्की

ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से आने वाला नया साल यानी 2025 बहुत खास माना जा रहा है. साल 2025 में कई बड़े ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे. ज्योतिष की गणना के अनुसार, साल 2025 में शनि, राहु-केतु और गुरु अपनी चाल बदलेंगे.

दीपेश ठाकुर Dec 19, 2024, 14:32 PM IST
1/5

ग्रहों में न्यायकर्ता कहे जाने वाले शनि देव 29 मार्च 2025 को चाल बदलकर मीन राशि में पहुंचेंगे. जबकि, गुरु ग्रह 14 मई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2025 में 18 मई को राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. जबकि, इसी तारीख को केतु सिंह राशि में प्रवेश करेगा.

2/5

साल 2025 में ग्रहों की बदलती चाल से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि साल 2025 किन राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा.

3/5

वृषभ राशि

साल 2025 में शनि, राहु-केतु और गुरु का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लिए खास माना जा रहा है. आमदनी के नए साधन प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी. दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. व्यापार करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा.

4/5

कर्क राशि

कर्क राशि से जुड़े लोगों के लिए साल 2025 में होने वाला राहु-केतु, शनि और गुरु का परिवर्तन अत्यंत शुभ माना जा रहा है. साल 2025 में हर कार्य में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आर्थिक समस्या दूर होगी. सेहत अच्छी रहेगी.

5/5

कुंभ राशि

साल 2025 में शनि, राहु-केतु और गुरु का गोचर कुंभ राशि के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है. नए साल में बिजनेस में बड़ी डील में सफलता मिलेगी. व्यापार में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link