Happy New Year 2025! नए साल के जश्न में डूबी दुनिया, दिल्ली से सिडनी तक के PHOTOS
Happy New Year 2024 Celebration: नया साल 2025 आ चुका है. आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! दिल्ली-NCR से लेकर मुंबई, रांची, कोलकाता समेत पूरे देश में नए साल का जश्न चल रहा है. बहुत से देश भारत से पहले नए साल में कदम रख चुके थे. न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड शहर में साल 2025 ने सबसे पहले दस्तक दी. लोगों ने देश के सबसे ऊंचे स्काई टॉवर से रंग-बिरंगी आतिशबाजी व अन्य स्थान पर आयोजित लाइट शो का लुत्फ उठाया. दक्षिण प्रशांत महासागर के देशों में नए साल का सबसे पहले आगाज होता है. दुनिया भर के अन्य शहर स्थानीय संस्कृतियों और परंपराओं के साथ नए साल का स्वागत करने को तैयार हैं. दुनिया के तमाम हिस्सों से नए साल के जश्न की तस्वीरें देखिए.
VIDEO: दिल्ली के कनॉट प्लेस का नजारा देखिए
दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में लोग नए साल 2025 के आगमन पर जश्न मना रहे हैं.
सिडनी में Happy New Year 2025!
ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में आतिशबाजी के साथ नए साल 2025 का जश्न मनाया जा रहा है.
रांची में यूं हुआ नए साल का स्वागत
झारखंड: रांची में लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत जश्न मनाते हुए किया.
ताजमहल के पास हैप्पी न्यू ईयर 2025
यूपी के आगरा में बच्चों ने कुछ इस अंदाज में नए साल को वेलकम किया.
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल 2025 का स्वागत
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया गया.
मुंबई से Happy New Year 2025!
मुंबई में नए साल के जश्न की पूर्व संध्या पर सजे-धजे बांद्रा रिक्लेमेशन में पहुंचे लोगों ने खूब फोटोज खिंचवाईं. (PTI)
हैदराबाद में नए साल के स्वागत की तैयारी
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नए साल की पूर्व संध्या पर उत्सव का माहौल है. लोग बड़ी संख्या में चारमीनार और अन्य फेमस लोकेशंस पर पहुंचने लगे हैं.
मुरादाबाद के खेतों में नए साल का सेलिब्रेशन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बच्चों ने खेतों में नए साल के स्वागत की तैयारियां की हैं. जोश से लबरेज बच्चों के हाथ में WELCOME 2025 का साइन था.
किस देश में कितने बजे शुरू होगा न्यू ईयर?
किरिबाती (क्रिसमस द्वीप) - 31 दिसंबर, शाम 3:30 बजे
समोआ - 31 दिसंबर, शाम 3:30 बजे
टोंगा - 31 दिसंबर, शाम 3:30 बजे
चाथम द्वीप (न्यूज़ीलैंड) - 31 दिसंबर, शाम 4:15 बजे
न्यूज़ीलैंड (मुख्य भूमि) - 31 दिसंबर, शाम 4:30 बजे
फिजी - 31 दिसंबर, शाम 5:30 बजे
ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) - 31 दिसंबर, शाम 6:30 बजे
जापान - 31 दिसंबर, रात 8:30 बजे
दक्षिण कोरिया - 31 दिसंबर, रात 8:30 बजे
चीन - 31 दिसंबर, रात 9:30 बजे