गुजरात में क्रैश हुआ ध्रुव हेलिकॉप्टर पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार, लेकिन वायुसेना के लिए बड़े काम का है ये ALH

गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्टगार्ड का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. यह पहला मौका नहीं है, जब ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो. पिछले साल भी इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव अरब सागर में गिर गया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2025, 02:41 PM IST
  • पहले भी क्रैश हो चुका है ध्रुव हेलिकॉप्टर
  • जानें क्या है ध्रुव हेलिकॉप्टर की खासियतें
गुजरात में क्रैश हुआ ध्रुव हेलिकॉप्टर पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार, लेकिन वायुसेना के लिए बड़े काम का है ये ALH

नई दिल्लीः गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्टगार्ड का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. यह पहला मौका नहीं है, जब ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो. पिछले साल भी इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव अरब सागर में गिर गया था. 

साल 2024 के सितंबर में पोरबंदर तट के पास ध्रुव हेलिकॉप्टर अरब सागर में गिर गया था. तब हेलिकॉप्टर में सवार 4 में से 1 क्रू मेंबर को बचा लिया गया. वहीं 3 क्रू मेंबर्स लापता हो गए थे.

पहले भी क्रैश हो चुका है ध्रुव हेलिकॉप्टर

वहीं मार्च 2023 में पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय नौसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी. पावर और हाइट की कमी की वजह से हेलिकॉप्टर को पानी पर उतारा गया था. इसी तरह मार्च 2023 में कोस्ट गार्ड के ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. इस घटना में ट्रेनी पायलट का चोटिल हुए थे. इसी तरह मई 2023 में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई थी जबकि दो पायलटों को चोट आई थी. तकनीकी खराबी की वजह से आपात लैंडिंग करने का प्रयास किया गया था लेकिन इससे पहले हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.

क्या है ध्रुव हेलिकॉप्टर की खासियतें

ध्रुव हेलिकॉप्टर एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर है. इसे साल 2002 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. इसमें 12 लोग बैठ सकते हैं और दो पायलट इसे उड़ाते हैं. इसे साल 1984 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था. ध्रुव हेलिकॉप्टर की मैक्सिमम स्पीड 280 किमी प्रति घंटा है. इससे मिसाइल भी दागी जा सकती है. 

ध्रुव हेलिकॉप्टर में 8 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और 4 एयर टु एयर मिसाइल ले जाने की क्षमता है. ये करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई और 630 किमी तक उड़ान भर सकता है. ध्रुव हेलिकॉप्टर आर्म्ड और नागरिक दोनों ऑपरेटरों की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़िएः इजरायल ने दबाई हिज्बुल्लाह की कमजोर नस, सीजफायर में भी हमले जारी, कुछ नहीं कर पा रहा ईरान का प्रॉक्सी ग्रुप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़