Harmanpreet Kaur Birthday: हरमनप्रीत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज हैं वो उपलब्धियां, जिनके आस-पास भी नहीं रोहित-विराट

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. हरमन का नाम बेहतरीन इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर्स में गिना जाता है. भारत के लिए 296 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं और 6500+ रन बना चुकीं हरमनप्रीत के नाम कुछ बड़ी उपलब्धियां और रिकॉर्ड्स भी हैं. वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मामले में धोनी, कोहली और रोहित से भी आगे हैं.

शिवम उपाध्याय Fri, 08 Mar 2024-1:30 pm,
1/8

भारत के लिए खेल चुकी हैं 296 मैच

2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली हरमनप्रीत कौर भारत के लिए अब तक 296 मैच खेल चुकी हैं. उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 8 पारियों में 131 रन बनाए हैं. वहीं, 130 वनडे मैच खेलते हुए हरमन ने 171 के बेस्ट स्कोर के साथ 3410 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा 161 मैच खेले हैं और 3204 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं.

 

2/8

बतौर कप्तान T20I जबरदस्त रिकॉर्ड

हरमन ने 2016 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी. उनका टी20 इंटरनेशनल मैचों में जबदरस्त रिकॉर्ड रहा है. हरमनप्रीत कौर ने 106 टी20 इंटरनेशनल में भारत की करते हुए 59 जीत दर्ज की हैं. वहीं, 42 मैचों में में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई रहा और चार मैच बेनतीजा रहे. 17 वनडे और 2 टेस्ट मैचों में भी हरमन कप्तानी कर चुकी हैं.

 

3/8

धोनी-रोहित और विराट से बेहतर आंकड़े

बतौर टी20 कप्तान हरमन का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, यहां तक कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा से भी बेहतर है. रोहित और धोनी भारतीय पुरुष टीम के स्बसे सफल कप्तान हैं. दोनों के नाम 41-41 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. कोहली ने अपनी कप्तान में भारत को 30 टी20 मैच जिताए थे. हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने 59 मैचों में बतौर कप्तान टीम को जीत तक पहुंचाया है. 

 

4/8

T20 मैच खेले में विराट-रोहित से आगे

हरमन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे हैं. उन्होंने अब तक 161 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 151 और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच अब तक खेल पाए हैं.

 

5/8

यह रिकॉर्ड भी है नाम

हरमनप्रीत कौर के नाम वनडे और टी20 दोनों में 3000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह इस मामले में भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. हरमन महिला बिग बैश लीग में भी खेल चुकी हैं. वह सिडनी थंडर टीम के लिए खेल चुकी हैं. इस टीम से खेलने के साथ ही वह किसी विदेशी लीग में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गईं.

 

6/8

2017 वर्ल्ड कप में खेली यादगार पारी

2017 महिला वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में यादगार पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में नाबाद 171 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दी थी. यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी था. उनकी इस पारी में 20 चौके और 7 जबरदस्त छक्के भी शामिल थे.

 

7/8

गेंद से भी किया कमाल

हरमन सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल करने में कामयाब रही हैं. उनके नाम टेस्ट मैचों में 11 विकेट हैं. वहीं, वनडे मैचों में 31 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुकी हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो वह 32 बल्लेबाजों को आउट कर चुकी हैं.

 

8/8

मुंबई को जिताया WPL खिताब

इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब भी जिताया. मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन की विनर रही थी. 2023 में IPL की तर्ज पर यह महिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ था, जिसका दूसरा सीजन खेला जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link