बिल्कुल असली जैसी लगती है AI से बनी फोटो, जानें पहचानने का तरीका

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आज के समय में काफी प्रचलन में है. आजकल कई कंपनियां एआई का इस्तेमाल कर रही हैं. AI टेक्नोलॉजी की मदद से अब फोटोग्राफी की दुनिया भी बदल रही है. AI का इस्तेमाल करके अब फोटोज बनाना भी संभव हो गया है. यह फोटोज असली जैसी लग सकती हैं. इसलिए कई बार यह जानना मुश्किल हो जाता है कि कोई फोटो असली है या AI से बनाई गई है. हम आपको एआई की मदद से बनी फोटो को पहचानने का तरीका बताते हैं.

रमन कुमार Tue, 03 Dec 2024-4:09 pm,
1/5

अजीब सी रोशनी

AI जनरेटेड इमेज में अक्सर कुछ अलग सी चीजें देखने को मिलती हैं, जैसे कि आंखें या दांतों का अजीब सा साइज या फिर शरीर के अंगों का असामान्य रूप से जुड़ा होना. इसके अलावा अजीब सी रोशनी या छाया भी हो सकती है. 

 

2/5

बैकग्राउंड की जांच करें

आप फोटो के बैकग्राउंड को चेक कर सकते हैं. AI से बनी इमेज में बैकग्राउंड अक्सर धुंधला या अस्पष्ट होता है. इसमें कुछ ऐसे पैटर्न भी हो सकते हैं जो असली दुनिया में नहीं मिलते. 

 

3/5

डिटेल्स पर ध्यान दें

AI से बनी फोटो में छोटी-छोटी डिटेल्स में अक्सर गड़बड़ियां होती हैं, जैसे कि बालों का अस्वाभाविक रूप से होना, कपड़ों पर अजीब सी सिलवटें, गर्मियों की तस्वीर में बर्फ या एक जानवर के शरीर पर पक्षी के पंख होना आदि. 

 

4/5

रिवर्स इमेज सर्च

कोई इमेज एआई से बनी है या नहीं, यह जानने के लिए आप रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं. आप गूगल लेंस की मदद से यह जान सकते हैं कि फोटो पहले कहीं इस्तेमाल हुई है या नहीं. 

 

5/5

ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करें

कई ऑनलाइन टूल्स हैं जो AI जनरेटेड इमेज को पहचानने में मदद करते हैं. आप इन टूल्स का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो की जांच कर सकते हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link