PAN 2.0 लागू होने से पहले ही फ्री में डाउनलोड करें QR code वाला PAN कार्ड, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Pan Card Download: भारत सरकार ने हाल ही में स्थायी खाता संख्या (PAN) 2.0 की घोषणा की है. सरकार के इस कदम से PAN कार्ड की जानकारी की सत्यता को बनाए रखना आसान होगा और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी.
pan card download
भारत सरकार ने हाल ही में स्थायी खाता संख्या (PAN) 2.0 की घोषणा की है. यह PAN का अपग्रेड वर्जन है जो पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है. यह पैन कार्ड QR कोड से लैस है. PAN कार्ड पर QR कोड को पहली बार 2017-18 में ही पेश किया गया था. लेकिन अभी कई लोगों के पास बिना QR कोड वाला पुराना PAN कार्ड है.
pan card download
हालांकि, PAN 2.0 के आधिकारिक रोलआउट में अभी कुछ महीने बाकी हैं. ऐसे में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप उस प्रोसेस के बारे में बताएंगे कि कैसे आप QR कोड वाला नया PAN 1.0 मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. QR कोड का उपयोग PAN कार्ड पर फोटो, हस्ताक्षर, नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि की सत्यता को जांचने के लिए किया जाता है. इससे PAN कार्ड पर दी गई जानकारी की प्रमाणिकता की जांच करना आसान हो जाता है.
QR कार्ड से लैस पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको PAN नंबर, फोन नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी. इसके बाद आपको NSDL या UTIITSL के माध्यम से PAN 1.0 के लिए आवेदन करना होगा. यहां आपके पास यह ऑप्शन होगा कि केवल QR कोड वाला ePAN चाहिए या QR कोड के साथ एक फिजिकल PAN कार्ड प्राप्त भी.
यदि आपका PAN एक महीने के भीतर जारी किया गया था, तो ePAN डाउनलोड करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, पुराने PAN कार्ड होल्डर्स के लिए QR कोड वाले ePAN को डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपये का भुगतान करना होगा. QR कोड वाला ePAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा. वहीं, फिजिकल QR कोड वाला PAN कार्ड के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
यदि आपको अपने PAN के बारे में जानकारी नहीं है तो आप NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर बेसिक डिटेल्स दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद साइट आपको उस उस पेज पर रीडायरेक्ट करेगी जहां से आप ePAN या QR कोड वाला PAN डाउनलोड कर सकते हैं.
QR कोड वाले PAN कार्ड से PAN कार्ड होल्डर्स को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक पहचान पत्र मिलेगा. सरकार के इस कदम से PAN कार्ड की जानकारी की सत्यता को बनाए रखना आसान होगा और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी.