Hyundai Exter हो गई लॉन्च, कीमत 6 लाख से कम, 5 तस्वीरों में देखें सारे फीचर्स

Hyundai Exter SUV: इसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम रखी गई है. इसका मुकाबला टाटा पंच (Tata Punch) से रहने वाला है. हुंडई एक्स्टर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. यहां हम आपको 5 तस्वीरों के जरिए इसकी डिटेल्स बताने वाले हैं.

विशाल कुमार Mon, 10 Jul 2023-4:08 pm,
1/5

Hyundai Exter Features: हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी सस्ती एसयूवी हुंडई एक्स्टर को लॉन्च कर दिया है. इस कार के जरिए कंपनी ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है. यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भी है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम रखी गई है. इसका मुकाबला टाटा पंच (Tata Punch) से रहने वाला है. हुंडई एक्स्टर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. यहां हम आपको 5 तस्वीरों के जरिए इसकी डिटेल्स बताने वाले हैं. 

2/5

कंपनी ने इसे 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. S वेरिएंट की कीमत 7,26,990 रुपये है जबकि SX वेरिएंट की कीमत 7,99,990 रुपये है. SX (O) वेरिएंट की कीमत 8,63,990 रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये है. इसके सीएनजी वेरिएंट का दाम 8,23,990 रुपये है. इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 7,96,980 रुपये है.

3/5

हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp और 114Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल है. सीएनजी वर्जन में इंजन 69hp और 95.2Nm जेनरेट करता है, और इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है.

4/5

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बोल्ड और स्पोर्टी स्किड प्लेट (आगे और पीछे), 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, स्पोर्टी रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. इंटीरियर में डैशबोर्ड का डिज़ाइन निओस और ऑरा से लिया गया है. एक्सटर में 4.2-इंच MID के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. 

5/5

फीचर्स लिस्ट में सिंगल-पैन सनरूफ और डुअल कैमरा (फ्रंट और रियर) के साथ फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम. यह फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, इन-बिल्ट नेविगेशन, कनेक्टेड कार तकनीक, वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड शामिल है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link