RRB Important Notice For Bihar Candidates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने बिहार के उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), आरपीएफ (RPF), जेई (JE), एसआई (SI) और अन्य पदों पर भर्ती से संबंधित है. RRB ने विशेष रूप से जाति प्रमाणपत्र से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनके आवेदन में अनुसूचित जाति (SC) का उल्लेख है, उन्हें 10 फरवरी 2025 तक जरूरी सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
किन उम्मीदवारों पर लागू होगा यह निर्देश?
यह निर्देश उन उम्मीदवारों पर लागू होगा जो PAN, SAWASI, PANR या TANTI-TAWA जातियों से संबंधित हैं. इसके अलावा यह नोटिस बिहार से स्थायी या अस्थायी रूप से जुड़े उम्मीदवारों के लिए है. इन सभी को 1 दिसंबर 2024 या उसके बाद जारी किए गए कॉस्ट सर्टिफिकेट की सेल्फ-अटैचटेड स्कैन कॉपी जमा करनी होगी.
डॉक्यूमेंट जमा करने की लास्ट डेट
उम्मीदवारों को अपने सर्टिफिकेट 10 फरवरी 2025, रात 11:59 बजे तक जमा करने होंगे. स्कैन की गई कॉपी केवल पीडीएफ फॉर्मंट में ही स्वीकार की जाएगी. इसे उस ईमेल आईडी से भेजा जाना चाहिए, जो आवेदन के दौरान इस्तेमाल की गई थी.
ईमेल में ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर
आवेदक का नाम
मोबाइल नंबर
सीईएन नंबर
पुराना और संशोधित समुदाय व जाति प्रमाण पत्र
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के निर्देश
RRB ने स्पष्ट किया है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को नया और पुराना, दोनों जाति प्रमाण पत्र लाना होगा. पुराने कास्ट सर्टिफिकेट की तुलना नए सर्टिफिकेट से की जाएगी. अगर दोनों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवार को जनरल कैटेगरी में माना जाएगा, बशर्ते कि वह अन्य शर्तों को पूरा करता हो.
अगर दस्तावेज नहीं भेजे तो क्या होगा?
जिन उम्मीदवारों ने प्रमाणपत्र जमा नहीं किया, उन्हें उनके ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित SC समुदाय के अनुसार आगे की प्रक्रिया के लिए शामिल किया जाएगा. हालांकि, उनके आवेदन की समीक्षा संशोधित समुदाय प्रमाणपत्र के बिना ही की जाएगी.
इन ईमेल आईडी पर भेजना होगा कास्ट सर्टिफिकेट
पोस्ट ईमेल आईडी