Railway: बिना रुके दौड़ जाती है 493 किमी...ये है भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, 6 घंटे में मुंबई टू अहमदाबाद , जानिए कितना है किराया

indian Railway longest Non Stop Train: भारतीय रेल दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेल नेटवर्क है. हर रोज लाखों की संख्या में रेल यात्री भारतीय रेलों से सफर करते हैं. रोज 13000 से अधिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं. ये ट्रेनें अपने सफर के दौरान बीच-बीच में अपने निर्धारित स्टॉपेज पर रूकती है.

बवीता झा Thu, 18 Jul 2024-9:25 pm,
1/7

रेलवे के रोचक किस्से

India Longest Non Stop Train: भारतीय रेल दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेल नेटवर्क है. हर रोज लाखों की संख्या में रेल यात्री भारतीय रेलों से सफर करते हैं. रोज 13000 से अधिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं. ये ट्रेनें अपने सफर के दौरान बीच-बीच में अपने निर्धारित स्टॉपेज पर रूकती है. कुछ ट्रेनों के हॉल्ट अधिक को कुछ के कम होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की सबसे लंबी दूरी बिना रूके तय करने वाली ट्रेन कौन सी है. यानी भारतीय रेल की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन कौन-सी है ?  

2/7

सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन

 

रेलवे की लंबी दूरी की ट्रेनों के स्‍टापेज कम रखे जाते हैं, ताकि यात्री अपने गंतव्‍य तक जल्‍दी पहुंच सकें. ऐसी ही एक ट्रेन है मुंबई सेंट्रल-हपा दुरंतो एक्सप्रेस (  Mumbai Central–Hapa Duronto Express). ये ट्रेन सबसे लंबी नॉन स्टॉप दूरी तय करती है. 493 किमी की दूरी तक ये ट्रेन बिना रूके हुए दौड़ती है और मुंबई से अहमदाबाद की दूरी को 5 घंटे 50 मिनट में तय करती है. इस ट्रेन की रूट की बात करें तो मुंबई से HAPA तक जाने वाली ये ट्रेन अपने रास्ते में सिर्फ 3 जगह ही रुकती है. मुंबई से रात 11 बजे शुरु होकर यह ट्रेन 493 किमी की दूरी बिना रुके तय करती है और सुबह 4.50 बजे अहमदाबाद में रुकती है. 

3/7

नॉन स्टॉप ट्रेनों में ये भी शामिल

 

नॉन स्टेप ट्रेनों की लिस्ट में पुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है, जो बिना रुके 468 किमी का सफर तय करती है, इसके अलावा मुंबई-नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ( Mumbai-New Delhi-Mumbai Rajdhani Express) भी रेलवे की नॉन स्टॉप ट्रेनों की लिस्ट में शुमार है. ये ट्रेन बिना रूके 465 किमी की दूरी तय करती है. मुंबई-दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली के बाद सीधे कोटा में जाकर रुकती है. इस दौरान वो बिना रुके हुए 465 किमी की दूरी तय करती है. 

4/7

5 घंटे में दिल्ली से कोटा

 

मुंबई-दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से कोटा की 465 किमी की दूरी को 5 घंटे 10 मिनट में पूरा करती है. 12951 Rajdhani Express मुंबई सेंट्रल से चलकर सूरत,  वडोदरा, रतलाम, नंगदा, कोटा होते हुए नई दिल्ली पहुंचती है. मुंबई से दिल्ली के बीच की 1384 किमी की दूरी तो यह ट्रेन करीब 16 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है.  

5/7

पहले सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन का रिकॉर्ड इसके नाम

 

इससे पहले सबसे लंबे नॉन स्टॉप ट्रेन का रिकॉर्ड  निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (केरल) राजधानी एक्सप्रेस (Nizamuddin-Trivandrum Rajdhani Express) के नाम था. ये ट्रेन 528 किलोमीटर की दूरी बिना किसी स्‍टॉपेज के तय करती थी. 528 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन केवल 6.30 घंटे में पूरी कर लेती थी.  

6/7

कैसे छिना सबसे लंबे नॉन स्टॉप का खिताब

 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (केरल) राजधानी एक्सप्रेस  गुजरात के वडोदरा से राजस्थान के कोटा की दूरी बिना रुके तय करती थी. इस 528 किमी के सफर को तय करने में उसे 6 घंटे 45 मिनट का वक्त लगता था. बाद में इसका एक स्टॉपेज मध्य प्रदेश के रतलाम में तय कर दिया गया.  रतलाम स्टॉपेज की वजह से इसकी नॉन स्टॉप जर्नी कम होकर 258 किमी हो गई.  

 

7/7

सबसे ज्यादा स्टॉप वाली ट्रेन

देश में सबसे अधिक स्टॉप वाली ट्रेन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस है. इसके कुल 115 स्टॉप हैं. यह ट्रेन 1924 किलोमीटर का सफर 44 घंटे से भी अधिक समय में पूरा करती है. इसकी औसत स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link