न ऐश्वर्या शर्मा, न ही अंकिता लोखंडे, `बिग बॉस 17` की रीयूनियन पार्टी में 20 साल की इस दिलकश हसीना ने किया सबको फेल

Bigg Boss 17 Reunion Party: शुक्रवार की रात बिग बॉस 17 वालों की पार्टी हुई. जहां मुनव्वर फारुकी, पूजा भट्ट, मनारा चोपड़ा, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे, औरा से लेकर अभिषेक कुमार पहुंचे. मगर सबकी निगाहें अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और ईशा मालवीय पर टिक गई.

Feb 10, 2024, 12:36 PM IST
1/6

शुरू करते हैं अंकिता लोखंडे से

Bigg Bos 17 की पार्टी में सबसे ज्यादा जिनके चर्चे थे वो थीं अंकिता लोखंडे. जो पति विक्की जैन के साथ पोज देती नजर आईं. इस पार्टी में वह एकदम नीले रंग के गाउन में अप्सरा बनकर पहुंचीं.

2/6

अंकिता लोखंडे के स्टाइल के आगे तो किसी का कहां बस चलता है. मगर इस बार उनकी दोस्त ईशा मालवीय उनपर भारी पड़ गईं. सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियोज भी सामने आए हैं जहां अंकिता के कॉन्फिडेंस की लोग दाद दे रहे हैं.

3/6

ईशा मालवीय ने सबको धो डाला

अब आते हैं 20 साल की ईशा मालवीय पर, जिन्होंने इस पार्टी में आग लगा दी. उनके आगे तो ऐश्वर्या शर्मा क्या, मन्नारा क्या और अंकिता क्या ही. उनका जबरदस्त अवतार और स्टाइल सबपर भारी पड़ गया.

4/6

ब्लैक ड्रेस में कहर ढातीं ईशा

ईशा मालवीय पर काला रंग तो इतना जच रहा था कि क्या ही कहें. सब फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सबकी जुबान पर इस वक्त ईशा ही नाम चल रहा है.

5/6

ऐश्वर्या थोड़ी हैं किसी से कम

'गुम हैं किसी के प्यार में' कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रेड कारपेट पर साथ साथ पहुंचें. दोनों को साथ देख फैंस काफी खुश होते हैं. एक बार फिर पार्टी के बहाने दोनों को यूं साथ देखना सबको अच्छा लगा.

6/6

आपको कैसा लगा लुक

ऐश्वर्या शर्मा गोल्डन ड्रेस में एकदम परी लग रही थीं. उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस उन्हें और बेस्ट बना रहा था. तो आप भी बताइए आपको उनका लुक कैसा लगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link