Jan Vishwas Rally: जन विश्वास रैली में बिहार के कोने-कोने से पहुंचे लोग, लालू ने नीतीश और PM मोदी पर साधा निशाना
Jan Vishwas Rally: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज आरजेडी की महागठबंधन की जन विश्वास रैली बुलाई गई थी. इस महारैली में बिहार के कोने कोने से महागठबंधन के कार्यकर्ता पहुंचे थे. रैली में लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली.
लालू यादव ने रैली में पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि, वो हिंदू नहीं है. हिंदू अपना मां के श्राद्ध में दाढ़ी बाल बनवाता है. पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने दाढ़ी बाल क्यों नहीं बनवाया.
तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये वही गांधी मैदान है, हमने जहां से 2 लाख नौकरियां बांटी. उन्होंने नीतीश कुमार पलटीमार बताया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब भी देश में बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है. यहां से बाकी प्रदेशों में तूफान जाता है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40 यानी 120 हराओ और भाजपा हटाओ.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा के मुखिया अखिलेश यादवऔर सीपीआई महासचिव सीता राम येचुरी भी मंच पर मौजूद दिखे.
महागठबंध की इस जन विश्वास महारैली में लाखों की भीड़ पटना के गांधी मैदान में पहुंची.
रैली में जुटी भीड़ में बिहार के कोन- कोने से लोग पहुंचे थे, इस भीड़ को देखकर महागठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.