Actress Spotted: कोई लहंगे में जंची, किसी ने साड़ी में ढाया कहर, सादे सूट में भी दिल चुरा ले गईं हसीनाएं
Bollywood Actress Ganesh Chaturthi Look: गणेश चतुर्थी के मौके पर बन-ठन कर हसीनाएं निकलीं और बप्पा के दर्शन किए. इस दौरान हर कोई अपने स्टाइल से लाइमलाइट बंटोर ले गईं.
अनन्या-शनाया का इंडियन लुक
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर भी बप्पा विराजे हैं लिहाजा कई सेलेब्स यहां दर्शनों के लिए पहुंचे. इस दौरान अनन्या पांडे और शनाया कपूर दोनों को एक साथ यहां स्पॉट किया गया. दोनों इंडियन अटायर में बेहद ही खूबसूरत लगीं.
बालों में गजरा लगाए दिखीं जाह्नवी
चमचमाती साड़ी, बालों में गजरा और खूबसूरत मुस्कान. जान्हवी कपूर ने आज कुछ इस अदा से दिल लूटा कि उनसे नजरें हटाई ना हटीं. जाह्नवी पूरे ट्रेडिशनल लुक में दिखीं.
कियारा-सिद्धार्थ का ट्रेडिशनल अटायर
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों को भी स्पॉट किया गया. ट्रेडिशनल अटायर में ये कपल खूब जचा. ऑफ व्हाइट शरारा लहंगे में कियारा और व्हाइट कुर्ते पाजामे में सिद्धार्थ ने दिल लूट लिया.
शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिश लुक
शिल्पा शेट्टी अक्सर ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करती हैं. खासतौर से साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में पहनना कोई शिल्पा से सीखे.
परी सी लगीं पूजा हेगड़े
सिंपल ब्लू साड़ी और बालों में गजरा लगाए पूजा हेगड़े भी किसी परी से कम नहीं लगीं. इस दौरान पूजा ने ज्वैलरी के नाम पर सिर्फ झुमके कैरी किए और इतने सिंपल लुक्स में भी वो छा गईं. ट
परिवार समेत दिखे रितेश-जेनेलिया
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ये पावर कपल परिवार समेत बप्पा के दर्शनों के लिए पहुंचे. इस दौरान सभी इंडियन लुक में दिखे और एक दूसरे से ट्विनिंग करते नजर आए.
सोहा अली खान भी करती दिखीं ट्विनिंग
सोहा अली खान भी कुणाल खेमू और बेटी के साथ बप्पा के दर्शनों के लिए पहुंचीं. इस दौरान पूरी फैमिली ट्विनिंग करती दिखी. पिंक कलर के ट्रेडिशनल अटायर में ये फैमिली छा गई और सभी ने मीडिया को खूब पोज दिए.
अर्पिता खान-आयुष शर्मा हुए स्पॉट
अर्पिता खान हर साल बप्पा को घर लाती हैं इस बार भी वो लाई हैं जहां सेलेब्स उनके घर दर्शनो के लिए पहुंच रहे हैं तो उन्हें भी पति आयुष के साथ स्पॉट किया गया.
भाग्यश्री भी लगीं हसीन
भाग्यश्री उम्र के इस पड़ाव पर भी खूबसूरती में हर किसी को मात देती हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर ऑरेंज साड़ी पहने भाग्यश्री ने बप्पा की पूजा की और वो बेहद खूबसूरत भी लगीं.